मात्र कुछ घंटों में 3 गुना सब्सक्रिप्शन! Waaree Energies IPO से क्या आपको भी होगा फायदा?
क्या वॉरी एनर्जीज का आईपीओ आपको बना सकता है अमीर? जानिए कैसे कुछ ही घंटों में इसे जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला और क्या आप भी कर सकते हैं इसमें निवेश?
सोलर पैनल निर्माता कंपनी वॉरी एनर्जीज लिमिटेड (WEL) का आईपीओ सोमवार 21 अक्टूबर को खुला. 4,321 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को पहले घंटे में ही 50 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल गया था. लेकिन दिन खत्म होते-होते शाम 5 बजे तक, इसे कुल मिलाकर 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वॉरी एनर्जीज के 4,310.44 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
वॉरी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा. इस आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को फाइनल होने की संभावना है जबकि 28 अक्टूबर को इसे BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा.
ग्रे मार्केट में 100% तक मुनाफे की संभावना
ग्रे मार्केट में भी वॉरी एनर्जीज के आईपीओ को लेकर जबरदस्त उत्साह है जहां निवेशकों को 100% तक के मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है. बाजार के जानकारों के मुताबिक, वॉरी एनर्जीज के अनलिस्टेड शेयर इश्यू प्राइस से 1,510 रुपये अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में लिस्टिंग के समय 100.47 प्रतिशत तक के मुनाफे की उम्मीद है.
पहले दिन का प्रदर्शन
सोमवार को शाम 5 बजे तक वॉरी एनर्जीज के आईपीओ को 6,93,03,339 शेयरों के लिए बोली मिली जबकि ऑफर में महज 2,02,56,207 शेयर थे. यह आकड़ां कुल मिलाकर 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन को दर्शाता है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से में 3.30 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 8.10 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में सिर्फ 8% सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने वॉरी एनर्जीज के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है. कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर एक्सपर्ट का मानना है कि यह कंपनी लंबे समय तक अच्छे रिटर्न दे सकती है.
Latest Stories
₹84 करोड़ के IPO पर ₹29 हजार करोड़ का लगा दांव, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹2.32 लाख का मुनाफा; इस दिन होगा खुलासा
झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्यू से 250 करोड़ जुटाने का प्लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर
3 दिन से GMP फ्लैट, फिर भी करा सकता है ₹116000 तक का मुनाफा; 113 गुना पहुंचा इस SME IPO का सब्सक्रिप्शन
