लिस्टिंग से पहले कितने रुपये पर पहुंचा जिंका लॉजिस्टिक्स का GMP? जान- लीजिए ताजा हाल
यह इश्यू बुधवार, 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और सोमवार 18 नवंबर को क्लोज हुआ. जिंका लॉजिस्टिक्स को ब्लैकबक (Blackbuck) भी कहा जाता है. ब्लैकबक भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए टोलिंग, फ्यूलिंग और फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं मुहैया कराता है.
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 22 नवंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. ब्लैकबक ऐप की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड ने 1,115 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 259-273 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. ग्रे मार्केट की प्रीमियम की हलचल पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, जिंका लॉजिस्टिक्स के शेयरों में कुछ हलचल देखने को नहीं मिल रही है.
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का GMP
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन के शेयरों में किसी भी तरह की हलचल देखने को नहीं मिल रही है. ना ही तो वो पॉजिटिव हैं और ना ही नेगेटिव. ऐसे में हो इसकी लिस्टिंग प्राइस बैंड पर देखने को मिल सकती है. इश्यू के ओपन होने से पहले इसका जीएमपी 25 रुपये पर नजर आ रहा था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान एयरलाइंस के बुरे दिन, खरीदने को नहीं कोई तैयार, कोलकाता से है नाता
क्या करती है कंपनी?
जिंका लॉजिस्टिक्स को ब्लैकबक (Blackbuck) भी कहा जाता है. ब्लैकबक भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए टोलिंग, फ्यूलिंग और फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं मुहैया कराता है. FY24 में इसके प्लेटफार्म पर 9.63 लाख ट्रक ऑपरेटर थे. कंपनी ने FY24 में अपने घाटे को 167 करोड़ रुपये तक कम कर लिया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष 236.8 करोड़ था. जून 2024 में कंपनी ने 32.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है.
निवेशकों से कैसा मिला रिस्पॉन्स?
यह इश्यू बुधवार, 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और सोमवार 18 नवंबर को क्लोज हुआ. बोली लगाने के अंतिम दिन के अंत तक, इस इश्यू को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) (2.76 गुना), रिटेल इन्वेस्टर्स (1.66 गुना) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (24%) से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. कर्मचारी हिस्से में 9.88 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. बीएसई डेटा के अनुसार, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस तीसरे दिन 1.86 गुना था.
Latest Stories
2016 से अटका NSE का IPO अब पटरी पर! सेबी चीफ ने बता दी टाइमलाइन; क्या आपको भी है इंतजार
Lenskart vs Studds vs Orkla: 3 IPO में भिड़ंत, ग्रे मार्केट में किसकी मांग मजबूत? जानें कौन रहेगा सबसे सुरक्षित दांव?
6 नवंबर को खुलेगा Finbud Financial का IPO, धोनी फैमिली और Ashish Kacholia हैं निवेशक; प्राइस बैंड सेट
