Axis Mutual Fund ने लॉन्च किया गोल्ड और सिल्वर FoF, 10 दिसंबर से खुला NFO; 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश
एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस गोल्ड एंड सिल्वर पैसिव FoF लॉन्च किया है, जिसमें गोल्ड ETF और सिल्वर ETF में एक साथ निवेश का अवसर मिलता है. यह ओपन-एण्डेड स्कीम 10 दिसम्बर 2025 से 22 दिसम्बर 2025 तक NFO रूप में उपलब्ध रहेगी. स्कीम का बेंचमार्क घरेलू सोने और चांदी की कीमतों पर आधारित 50:50 अनुपात है. न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपये रखी गई है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए यह स्कीम और भी आसान बनती है.
Axis Mutual Fund: देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस गोल्ड एंड सिल्वर पैसिव फंड ऑफ फंड (FOF) लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एण्डेड स्कीम है, जो गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में निवेश करने वाले एफओएफ के रूप में काम करेगी. नया फंड ऑफर यानी NFO 10 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस स्कीम का उद्देश्य निवेशकों को सोने और चांदी दोनों की कीमतों के प्रदर्शन का लाभ एक ही निवेश टूल के माध्यम से उपलब्ध कराना है.
स्कीम का बेंचमार्क घरेलू सोने और घरेलू चांदी की कीमतों पर आधारित 50:50 अनुपात रहेगा. स्कीम में न्यूनतम आवेदन राशि केवल 100 रुपये रखी गई है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसमें भाग लेना बेहद आसान हो जाता है.
पोर्टफोलियो में कॉमोडिटीज की भूमिका क्यों महत्वपूर्ण है
निवेश पोर्टफोलियो में सोना और चांदी जैसी कॉमोडिटीज का एक अहम स्थान रहा है. ये महंगाई, मुद्रा कमजोर होने और बाजार की अस्थिरता के दौरान सुरक्षा प्रदान करती हैं. सोना विश्व भर में एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, जबकि चांदी में कीमत के साथ औद्योगिक मांग भी शामिल होती है, जो इसे लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए बेहतर बनाती है. फिजिकल गोल्ड या सिल्वर खरीदना महंगा और प्रबंधन के लिहाज से कठिन हो सकता है. ऐसे में पैसिव एफओएफ निवेशकों को आसान, पारदर्शी और कम-खर्चीला विकल्प प्रदान करता है.
कौन हैं फंड मैनेजर
यह नया फंड इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि निवेशकों को गोल्ड ETF और सिल्वर ETF दोनों में एक साथ निवेश का अवसर मिल सके. इसकी बैलेंस रणनीति सोना और चांदी के बाजार प्रदर्शन को बराबरी से ट्रैक करती है. स्कीम का फंड मैनेजमेंट प्रतीक तिबरेवाल और आदित्य पगारिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.
इस स्कीम का लो-कोस्ट स्ट्रक्चर, ओपन-एण्डेड नेचर और डायवर्स एक्सपोजर इसे उन निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है, जो पहली बार सोना या चांदी में निवेश करना चाहते हैं और जोखिम कम रखते हुए अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता जोड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर शेयरों को लगी नजर! सालभर में 64% तक लुढ़के, Shakti Pumps समेत ये 3 स्टॉक्स हुए टांय-टांय फिस्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.