
ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund ने 3 साल में किया पैसा डबल, 5 साल में 4 गुना कमाई
ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर चौंका दिया है. इस फंड ने सिर्फ तीन साल में निवेशकों का पैसा दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है, जबकि पांच साल में यह चार गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. यह फंड डिविडेंड यील्ड कैटेगरी में आता है और इसमें जिन स्टॉक्स में निवेश होता है, वे नियमित लाभांश देने वाली कंपनियां होती हैं.
इस फंड ने वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन SIP के जरिये निवेश करने वालों को भी इसने जबरदस्त फायदा पहुंचाया है. लगातार मजबूत रिटर्न देने की वजह से यह फंड निवेशकों की पसंद बना हुआ है.
विशेषज्ञों का मानना है कि डिविडेंड आधारित इक्विटी फंड्स लॉन्ग टर्म में स्थिर और मजबूत रिटर्न देने में सक्षम होते हैं, और ICICI Prudential Dividend Yield Fund ने इसको सही साबित कर दिखाया है.