
SIP का ‘THE END’ करने से पहले ये बातें जान लें ये बातें, वर्ना वित्तीय भविष्य को पहुंचा सकता है बड़ा नुकसान
SIP निवेश के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक बन चुका है. इससे निवेशकों को अपनी क्षमता और जरूरत के मुताबिक हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा निवेशक यह भी चुन पाते हैं कि उन्हें किस तरह के एसेट में कितना निवेश करना है. मसलन, इक्विटी में निवेश करना है या डेट में करना है. इसके अलावा इक्विटी में भी रिस्क कितना लेना है, ग्रोथ कैसी चाहिए इन तमाम फैक्टर के आधार पर निवेशक अपने लिए सटीक योजना चुन सकते हैं. लेकिन कई बार व्यक्तिगत जरूरतों के लिए या बाजार और आर्थिक परिदृश्य में चलने वाली उठापटक से चिंतित होकर SIP बंद करने का मन बना लेते हैं. अगर आप भी SIP में निवेश करते हैं और इसे बंद करने का सोच रहे हैं, तो हो सकता है कि ये फैसला आगे चल कर आप पर भारी पड़े. असल में SIP लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएट करने का तरीका है. यह बूंद-बूंद से सागर भरने की यात्रा है. लेकिन, अगर आप किसी वजह से अपनी इस यात्रा को विराम देना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, जिन्हें इस वीडियो में बताया गया है. असल में कई बार निवेशक इतनी जल्दी में फैसला ले बैठते हैं कि भविष्य में होने वाले नुकसान का आकलन भी नहीं करते हैं. यहां बताया गया है कि जब आप SIP को बंद करने का मन बना लें, तो किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.