LIC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई SIP स्कीम, अब 100 रुपये डेली के हिसाब से कर सकते हैं निवेश
LIC म्यूचुअल फंड ने SIP के जरिए निवेश करने की नई योजना शुरू की है. अब 100 रुपये डेली और 200 रुपये महीने के हिसाब से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकेगा. इसके जरिए एलआईसी एमएफ ईएलएसएस टैक्स सेवर और एलआईसी एमएफ यूलिप के अलावा सभी म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है.

अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं. तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने एलआईसी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में आप SIP के जरिए 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भी निवेश कर पाएंगे. इसके अलावा आप 200 रुपये महीने से भी एसआईपी शुरू करवा सकते हैं. इस SIP स्कीम के जरिए उन सभी म्यूचुअल फंडों में निवेश किया जा सकता है. जो एसआईपी स्कीम ऑफर करते हैं. हालांकि इसके दो अपवाद भी हैं जैसे एलआईसी एमएफ ईएलएसएस टैक्स सेवर और एलआईसी एमएफ यूलिप.
जीवन बीमा निगम ने दिन, महीने और तीन महीने के हिसाब से एसआईपी की सीमा भी तय की है. इसमें डेली एसआईपी के लिए 60 इंस्टॉलमेंट. मंथली एसआईपी के लिए मिनिमम 30 एसआईपी की सीमा तय की गई है. इसके अलावा तिमाही निवेश के लिए भी मिनिमम एसआईपी की सीमा तय की गई है.
SIP Min amount Min instalment प्रतिदिन 100 30 मंथली 200 60 तिमाही 1,000 6
इन SIP के जरिए निवेश करने का भी समय तय किया गया था. डेली एसआईपी के जरिए किसी भी कारोबरी दिवस में निवेश किया जा सकेगा. वहीं, मंथली और तिमाही SIP के जरिए निवेश महीने की 1 से लेकर के 28 तारीख तक निवेश किया जा सकता है. सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने भी 250 रुपये प्रति माह की एसआईपी होने की बात कही थी. उस बयान के लिहाज से यह एक बढ़िया कदम माना जा सकता है. इस माइक्रो एसआईपी स्कीम से लोगों की काफी मदद हो सकती है.
किन लोगों को होगा फायदा
LIC की इस स्कीम से नौकरी पेशा लोगों को फायदा होगा. नौकरी पेशा में भी वे लोग जो कम पैसा कमाते हैं, दिहाड़ी करते हैं उनको फायदा मिलेगा. इसके अलावा जो निवेश करने का सोच रहे हैं तो वो भी छोटे निवेश से यह समझ सकते हैं कि निवेश कैसे किया जाता है.
Latest Stories

टॉप 5 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड, 1 साल में दे दिया 97 फीसदी तक का रिटर्न

SIP निवेशकों का बड़ा नुकसान, इन फंड्स में 34 फीसदी तक गिरावट; कहीं आप भी तो नहीं घाटे में?

SEBI ने ‘स्किन इन द गेम’ नियमों में दी ढील, AMC कर्मचारियों को मिलेगी राहत, जानें क्या है मामला?
