ठहरा हुआ बाजार, SIP में न‍िवेश धुआंधार! एसआईपी में निवेश करने वालोंं ने Nifty को पछाड़ा!

एसआईपी करने वालों ने कमाल कर दिया है. बाजार गिरे या फिर चढ़े. एसआईपी करने वालों ने बिना बाजार की परवाह किए अपने इन्वेस्टमेंट को जारी रखा और इसका नतीजा यह हुआ कि जुलाई 2025 में यानी कि पिछले महीने ही एसआईपी इनफ्लो रिकॉर्ड 28,464 करोड़ दर्ज किया गया है. इसी के साथ जुलाई में म्यूचल फंड इंडस्ट्री का एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) बढ़कर 75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. जुलाई 2024 से जुलाई 2025 के एसआईपी इनफ्लो और निफ्टी की ग्रोथ देखी जाए तो निफ्टी वहीं का वहीं खड़ा है, बल्कि इसमें मामूली गिरावट ही देखी गई है. जबकि एसआईपी इनफ्लो में इस एक साल के दौरान करीब-करीब 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. यानी एसआईपी में पैसा लगाने वालों ने निफ्टी को भी पीछे छोड़ दिया है.

इससे यह भी साबित होता है कि जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से जो टैरिफ को लेकर धमकियां दी जा रही थीं, उनका भी एसआईपी इन्वेस्टर्स पर कोई असर देखने को नहीं मिला. जुलाई में इनफ्लो यानी कि एसआईपी जो इनफ्लो था, वो 4 फीसदी बढ़कर 28,464 करोड़ पर पहुंच गया है, जो जून में 27,269 करोड़ पर था. यानी लोग लगातार हर महीने इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और इसमें हर महीने ग्रोथ ही देखने को मिल रही है.