SAMCO AMC ने लॉन्च किया Small Cap Fund, NFO में 28 नवंबर तक मिलेगा निवेश का मौका; जानें क्या है खासियत
SAMCO ने भारत का पहला मोमेंटम-आधारित Small Cap Fund लॉन्च किया है, जो रेवेन्यू, अर्निंग्स और प्राइस मोमेंटम में मजबूती दिखाने वाली कंपनियों में निवेश करेगा. यह फंड SAMCO के C.A.R.E Momentum मॉडल पर आधारित है, जो चार प्रकार के मोमेंटम संकेतों से कंपनियों का चयन करता है. NFO 14 नवंबर से 28 नवंबर तक खुला रहेगा और 251 से 750 रैंक वाली स्मॉल-कैप कंपनियों पर फोकस करेगा.
SAMCO AMC Small Cap Fund: भारत में छोटे शेयरों की बढ़ती ताकत और उभरते बिजनेस की ग्रोथ को टारगेट करते हुए SAMCO Asset Management Private Limited ने SAMCO Small Cap Fund लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत का पहला मोमेंटम-आधारित स्मॉल-कैप फंड पेश लॉन्च किया है, जो उन कंपनियों में निवेश करेगा जिनमें रेवेन्यू, अर्निंग्स और प्राइस सभी में मजबूत तेजी दिखाई दे रही हो. SAMCO Small Cap Fund का न्यू फंड ऑफर (NFO) 14 नवंबर, 2025 से 28 नवंबर, 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
क्या है खासियत
इस फंड की सबसे बड़ी खासियत इसका SAMCO द्वारा विकसित किया गया C.A.R.E Momentum मॉडल है. यह मॉडल चार प्रकार के मोमेंटम संकेतों का उपयोग करता है, इसमें क्रॉस-सेक्शनल मोमेंटम, ऐब्सोल्यूट मोमेंटम, रेवेन्यू मोमेंटम और अर्निंग्स मोमेंटम शामिल हैं.
इस मोमेंटम मॉडल की मदद से फंड उन कंपनियों का चयन करता है जो केवल शेयर प्राइस में ही नहीं, बल्कि कारोबार की नींव, बिक्री और मुनाफे में भी मजबूत बढ़त दिखा रही हों. इससे निवेशक सिर्फ भाव बढ़ने के आधार पर नहीं, बल्कि बिजनेस की वास्तविक मजबूती पर आधारित कंपनियों में निवेश कर पाते हैं.
इन रैंकिंग वाली कंपनियों में करेगा निवेश
भारत का स्मॉल-कैप यूनिवर्स अब 62 लाख करोड़ रुपये से बड़ा हो चुका है. यहां मौजूद कंपनियां शुरुआती विस्तार की अवस्था में हैं, जहां सबसे तेज और टिकाऊ ग्रोथ की संभावनाएं बनती हैं. SAMCO Small Cap Fund उन कंपनियों में निवेश करेगा जिनकी मार्केट-कैप रैंकिंग 251 से 750 के बीच है, यानी वे बिजनेस जो भविष्य के संभावित लार्ज-कैप बन सकते हैं.
आंकड़ों पर नजर डालें तो स्मॉल-कैप सेगमेंट ने लंबी अवधि में शानदार प्रदर्शन किया है. Nifty Smallcap 250 TRI ने शुरुआत से अब तक 16.05 फीसदी CAGR दिया है, वहीं Smallcap Momentum Quality आधारित इंडेक्स ने 22.03 फीसदी CAGR दर्ज किया है.
पोर्टफोलियो में कितना शामिल कर सकते हैं
SAMCO AMC के CEO विराज गांधी का कहना है कि मोमेंटम आधारित रणनीतियों ने हमेशा मजबूत अल्फा जेनरेशन का प्रदर्शन किया है, हालांकि इनमें उतार-चढ़ाव भी रहता है. इसलिए वे सलाह देते हैं कि लंबे समय के निवेशक अपनी पोर्टफोलियो का 15 से 20 फीसदी हिस्सा मोमेंटम रणनीतियों में रख सकते हैं.
उनके अनुसार, चार–पांच वर्ष की अवधि में यह रणनीति जोखिम और रिवार्ड का संतुलन बेहतर बनाती है. CIO उमेशकुमार मेहता ने बताया कि वैश्विक स्तर पर भी मोमेंटम के परिणाम बेहद मजबूत रहे हैं. S&P SmallCap 600 Momentum Index ने पिछले दस वर्षों में 10.55 फीसदी CAGR दिया है, जो वैल्यू, क्वालिटी और ग्रोथ सभी स्टाइल्स से बेहतर है.
NFO में कितना कर सकते हैं निवेश
SAMCO Small Cap Fund का NFO चौदह नवंबर से शुरू होकर अट्ठाइस नवंबर को बंद होगा. निवेशक इसमें 5000 रुपये के न्यूनतम लंप-सम या 500 रुपये की SIP से निवेश कर सकते हैं. फंड का बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 TRI होगा. यह फंड उन निवेशकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है जो भारत के उभरते छोटे बिजनेस सेक्टर और नई ग्रोथ वेव को कैप्चर करना चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए मजबूत अवसरों की तलाश में हैं.
यह भी पढ़ें: रेखा का एक और स्मार्ट फैसला, बैंक मर्जर से पहले खरीदे झोली भरके शेयर, Nazara के वक्त भी किया था सरप्राइज