वेल्थ कंपनी ने लॉन्च किया Multi Asset Allocation Fund, 19 नवंबर से मिलेगा निवेश का मौका; जानें क्या कुछ है खास
वेल्थ कंपनी ने अपना मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है, जो इक्विटी, डेट और कमोडिटीज जैसे गोल्ड और सिल्वर में एक्टिव एलोकेशन के जरिए निवेशकों को डायवर्सिफाइड और बैलेंस्ड पोर्टफोलियो प्रदान करने का लक्ष्य रखता है. इस फंड का एनएफओ 19 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा.
The Wealth Company Multi Asset Allocation Fund: मार्केट के जोखिम और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों की सबसे बड़ी चुनौती होती है ऐसा पोर्टफोलियो बनाना, जो जोखिम को संतुलित रखते हुए स्थिर और टिकाऊ रिटर्न दे सके. इसी जरूरत को देखते हुए Pantomath Financial Services Group की यूनिट The Wealth Company Asset Management Holdings ने The Wealth Company Multi Asset Allocation Fund लॉन्च किया है. यह एक हाइब्रिड स्कीम है, जो एक ही पोर्टफोलियो में एक्टिवली इक्विटी, डेट और कमोडिटीज (गोल्ड और सिल्वर सहित) में एक्टिविलि निवेश करती है. इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 19 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा.
क्या है इस मल्टी एसेट फंड की बड़ी खासियत
इस फंड की सबसे बड़ी विशेषता इसका एक्टिव एसेट एलोकेशन मॉडल है, जिसमें फंड मैनेजर बाजार की स्थिति, आर्थिक संकेतों और कमोडिटी साइकल्स के आधार पर तीनों प्रमुख एसेट क्लासेज में एक्सपोजर को डायनामिक तरीके से बदल सकते हैं. इक्विटी पोर्टफोलियो के लॉन्ग-टर्म ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाएगा.
डेट स्थिरता और नियमित आय का आधार बनेगा वहीं गोल्ड और सिल्वर जैसी कमोडिटीज डायवर्सिफिकेशन और इन्फ्लेशन हेज प्रदान करेंगी. फंड को 50 फीसदी तक कमोडिटीज में निवेश की अनुमति है, जो भारतीय हाइब्रिड फंड्स में काफी अनकॉमन है. AMC का कहना है कि कमोडिटीज को रेजिडुअल होल्डिंग नहीं, बल्कि कोर एलोकेशन माना जाएगा.
टैक्सेशन के लिहाज से भी हो सकता है फायदेमंद
कंपनी के अनुसार फंड की संरचना Income Tax Act में लागू हाइब्रिड टैक्सेशन नियमों के अनुरूप बनाई गई है, जिससे यह निवेशकों के लिए टैक्स-एफिशिएंट साबित हो सकता है. इक्विटी, डेट और कमोडिटीज के मिश्रण की वजह से यह फंड विभिन्न मार्केट कंडीशन्स में रिस्क-एडजस्टेड और स्मूद रिटर्न्स देने का लक्ष्य रखता है.
क्यों जरूरी है ऐसा डायवर्सिफाइड फंड
CIO इक्विटी, अपर्णा शंकर ने बताया कि भारत में लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन की नींव हमेशा से एसेट एलोकेशन रही है. मल्टी एसेट एलोकेशन फंड यही सिद्धांत अपनाकर रियल एसेट्स (जैसे गोल्ड) को मॉडर्न फाइनेंशियल एसेट्स के साथ संतुलित करता है.
CIO डेट, उमेश शर्मा के अनुसार फंड का एक्टिव फ्लेक्सिबिलिटी मॉडल टीम को चेंजिंग मार्केट सिग्नल्स के अनुसार तेजी से एलोकेशन बदलने में सक्षम बनाता है. इसका उद्देश्य इक्विटी की ग्रोथ पोटेंशियल, डेट की स्टेबिलिटी और कमोडिटीज के हेजिंग बेनिफिट्स को एक साथ निवेशक तक पहुंचाना है.
यह भी पढ़ें: कमजोर डॉलर और विदेशी बाजारों में बढ़त के बीच सोना ₹3000 चढ़कर ₹130900 पर; चांदी में भी ₹7000 का दमदार उछाल
Latest Stories
SAMCO AMC ने लॉन्च किया Small Cap Fund, NFO में 28 नवंबर तक मिलेगा निवेश का मौका; जानें क्या है खासियत
गोल्ड ETF का जलवा, पहली बार 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा AUM; निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
इन 10 म्यूचुअल फंड का धुआंधार प्रदर्शन देखकर उतर जाएगा FD-NSC करने का नशा, साल भर में दिया 100% तक रिटर्न
PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, जानें कब तक खुला रहेगा NFO
