कमजोर डॉलर और विदेशी बाजारों में बढ़त के बीच सोना ₹3000 चढ़कर ₹130900 पर; चांदी में भी ₹7000 का दमदार उछाल
डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल मार्केट के संकेतों के बीच गुरुवार को सोना-चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखा गया. बुलियन बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही, जबकि अंतरराष्ट्रीय कारकों ने कीमती धातुओं को और समर्थन दिया. कीमतों में यह अचानक उछाल बाजार का ध्यान खींच रहा है.
Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट में तेजी और डॉलर के कमजोर होने का सीधा असर गुरुवार को भारतीय बुलियन बाजार में दिखा. राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 3000 रुपये उछलकर 1,30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. लगातार तीन दिनों से चल रही तेजी के बाद यह बड़ी छलांग निवेशकों के बीच ‘सेफ हेवन’ संपत्ति की बढ़ती मांग को दिखाती है.
तीसरे दिन भी जारी सोने की तेजी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत गुरुवार को ₹3,000 बढ़कर ₹1,30,300 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई, जो बुधवार के ₹1,27,300 से काफी ऊपर है. वहीं 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सत्र में ₹1,27,900 प्रति 10 ग्राम रही थी. स्पॉट सिल्वर भी 1.13 फीसदी बढ़कर 53.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिकी सरकार के shutdown खत्म होने से भी गोल्ड का आकर्षण बढ़ा है. लंबे समय से जमा अनिश्चितता हटने से सेफ-हेवन खरीदारी में तेजी आई.
चांदी में भी दमदार उछाल
गुरुवार को चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी देखने को मिली. सफेद धातु ₹7,700 उछलकर ₹1,69,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि बुधवार को यह ₹1,61,300 प्रति किलो पर बंद हुई थी. विश्लेषकों के अनुसार, चांदी इस सप्ताह अब तक 10 फीसदी से ज्यादा उछाल दिखा चुकी है.
अमेरिकी आंतरिक विभाग ने चांदी को “critical minerals list” में शामिल किया है, जिससे इंडस्ट्रियल और निवेश मांग को और मजबूती मिली है. विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम कीमतों के लिए लंबी अवधि में सहायक रहेगा.
यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा फंड हाउस ‘SBI Mutual Fund’ बाजार में उतारेगा अपना IPO, जानें कितना बड़ा होगा इश्यू
डॉलर कमजोर, फेड के रेट कट की उम्मीद
डॉलर इंडेक्स 0.20% गिरकर 99.30 पर आ गया, जिससे गोल्ड को समर्थन मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड $41.19 बढ़कर $4,236.84 प्रति औंस पर पहुंच गया.
HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डेटा के कारण अधिक रेट कट की उम्मीद, और फेड द्वारा शटडाउन से हुई लिक्विडिटी कमी को पूरा करने की तैयारी, दोनों ही गोल्ड की कीमतों को सहारा दे रहे हैं.
Latest Stories
भारत और नेपाल रेल कनेक्टिविटी के जरिए बढ़ाएंगे व्यापार, दोनों देशों ने समझौते पर किए साइन
ये भारतीय है कनाडा का वॉरेन बफेट, 8 डॉलर से बना दिए 100 अरब डॉलर; जानें किसे बनाया अपना वारिस
मजबूती से बढ़ेगी भारतीय इकोनॉमी, मूडीज ने कहा-इंफ्रास्ट्रक्चर और कंजम्पशन से मिल रहा सपोर्ट, 7% रहेगी रफ्तार
Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, चांदी ₹164000 के पार, चेक करें रिटेल में कितना हुआ महंगा
