SBI MF ने लॉन्‍च किया निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड का NFO, 5000 रुपये से कर सकेंगे निवेश

देश की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपना एनएफओ जारी कर दिया है. 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक के लिए इसे पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया है. जानें क्या निवेश की रणनीति और कितना कर सकेंगे निवेश.

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने जारी किया एनएफओ Image Credit: @GettyImages

देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) जारी किया है. इसका नाम SBI निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड है. ये एक ओपेन एंडेड स्कीम है जो प्रदर्शन के लिए निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स को ट्रैक करेगी. यह एनएफओ 16 अक्टूबर यानी आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. निवेशक इसमें 25 अक्टूबर तक निवेश कर सकता है.

कितना कर सकेंगे निवेश?

एसबीआई एनएफओ में निवेशक कम से कम 5,000 रुपये निवेश कर सकता है. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. बता दें कि इस फंड में निवेशक हर दिन, हफ्ते, महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिये निवेश किया जा सकता है.

निवेश की क्या है रणनीति?

इस योजना के तहत होने वाले निवेश का कम से कम 95 फीसदी और अधिकतम 100 फीसदी हिस्सा निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स वाले शेयरों में निवेश होगा. वहीं 5 फीसदी तक के एसेट्स एसजीएल, ट्रेजरी बिल जैसे सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश किया जाएगा.

किसके लिए है ये फंड?

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ शमशेर सिंह ने कहा कि भारत में कंजम्पशन ग्रोथ काफी मजबूत है. इसे तेजी से जारी शहरीकरण लोगों की बढ़ती आय और डिजिटाइजेशन का फायदा मिल रहा है. इससे इतर देश की बढ़ती युवाओं की संख्या, देश के नागरिकों की अतिरिक्त खर्च क्षमता और शहरी इलाकों में बढ़ता प्रीमियम सेगमेंट इन पर असर डालने वाले प्रमुख फैक्टर हैं. शमशेर सिंह का कहना है कि भारत अभी दुनिया के प्रमुख कंज्यूमर मार्केट में शामिल हो गया है.

कौन उठा सकता है फायदा?

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के डिप्टी एमडी और ज्वाइंट एमडी डीपी सिंह ने कहा कि भारतीय लोगों की आय और खर्च करने की क्षमता बढ़ने का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, रिटेल, हेल्थ केयर सर्विसेज, लग्जरी सामान, एफएमसीजी, एविएशन और ई कॉमर्स जैसे सेक्टर को काफी ज्यादा फायदा होगा. उनके मुताबिक ऐसे निवेशकों के लिए ये फंड एक अच्छा मौका दे सकता है जो भारत के बढ़ते कंज्यूमर मार्केट का फायदा उठाना चाहते हैं.