उत्तराखंड कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 3% बढ़ा महंगाई भत्ता, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए दिवाली तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने DA में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नया DA अक्टूबर की सैलरी के साथ नवंबर में मिलेगा, लेकिन यह 1 जुलाई से लागू माना जाएगा.

DA Hike in Uttarakhand Image Credit: Canva/ Money9

DA Hike in Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फैसले को मंजूरी दी है. यह बढ़ोतरी स्थानीय निकायों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स पर लागू होगी. नया DA अक्टूबर की सैलरी के साथ नवंबर में मिलेगा, लेकिन यह 1 जुलाई से लागू माना जाएगा. यह खबर दिवाली से ठीक एक दिन पहले आई है, जो कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 40,000 रुपये है, तो महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी से प्रति माह 1,200 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. इससे कुल डीए 20,000 रुपये से बढ़कर 21,200 रुपये प्रति माह हो जाएगा.

उत्तर प्रदेश में भी 3% DA बढ़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DA को 55% से बढ़ाकर 58% करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला दिवाली के मौके पर 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए संतुष्टि, सुरक्षा और समृद्धि लाएगा. यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए त्योहारी सीजन में खुशी का कारण बनेगी.

ओडिशा में DA 55% से बढ़कर 58%

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी 16 अक्टूबर को DA में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की. अब DA 55% से बढ़कर 58% हो गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होगी. कर्नाटक सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी की है. DA को 12.25% से बढ़ाकर 14.25% किया गया है. यह इस वित्तीय वर्ष में दूसरी DA बढ़ोतरी है. मई में सरकार ने DA को 10.75% से 12.25% किया था. यह फैसला 15 अक्टूबर को लिया गया.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 3 फीसदी बढ़ा DA; मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

DA हुआ 58%

1 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले यह बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद, DA की दर मूल वेतन और पेंशन के 55% से बढ़कर 58% हो गई है. यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू होगी और कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी के साथ बकाया राशि भी मिलेगी.

इन राज्यों में भी बढ़ा DA

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक के अलावा गुजरात, बिहार, झारखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे कई अन्य राज्यों ने भी दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह कदम केंद्र सरकार की ओर से DA में 3% बढ़ोतरी करने के बाद उठाया गया है. सामान्य रूप से ऐसा देखा गया है कि जब केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों या पेंशनधारियों के लिए DA में बढ़ोतरी करती है, तो राज्य सरकार भी करती है.