
8वें वेतन आयोग की उलटी गिनती शुरु! इस महीने आने वाली है बड़ी खुशखबरी
8वें वेतन आयोग की जब बात पहली बार सुर्खियों में आई थी, तब कर्मचारियों को बड़ा तबका खुश था. सभी को वेतन में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर काफी उत्साहित थे. अलग-अलग स्तर पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के बीच इस 8वें आयोग को लेकर खुशी का लहर सा आ गया था. उसके कुछ समय बाद कुछ रिपोर्ट्स में होने वाली बढ़ोतरी का भी अनुमान लगाया गया था. लेकिन फिर आयोग को लेकर शांति छा गई थी. लेकिन अब उसी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर से करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल केंद्र सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को गठित करने की तैयारी को शुरू कर दिया है. अब यह तैयारी क्या है, कहां तक पहुंची है, सारी बातों को विस्तार से समझने के लिए आपको ये वीडियो देखनी होगी.
More Videos

मोबाइल हो गया चोरी? घबराएं नहीं! इन 8 स्टेप्स में आसानी से ढूंढें अपना फोन shape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMAshape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMA

गर्मी में भी सर्दी जैसा एहसास देगा भारत की ये हिल स्टेशन

हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना
