
नवंबर 2025 से आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव, अब घर बैठे कर सकेंगे अपडेट
UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है. नवंबर 2025 से आधार धारक घर बैठे ही अपने नाम, पते, जन्मतिथि जैसी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे. अब Aadhar Service Center जाने की जरूरत नहीं होगी. UIDAI के इस नए नियम से लोगों को समय और परेशानी दोनों की बचत होगी.
इस नई प्रक्रिया में यूजर्स को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी. साथ ही, सही दस्तावेज अपलोड करने के बाद ही बदलाव स्वीकार किए जाएंगे. इससे आधार कार्ड की सुरक्षा और विश्वसनीयता बनी रहेगी.
UIDAI का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे आम लोगों को सुविधा मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट देखें.