जनवरी 2026 से बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, AICPI IW के आंकड़ों ने बढ़ाई उम्मीद; जानें 8वें वेतन आयोग की सैलरी पर क्या पड़ेगा असर

नवंबर 2025 में AICPI IW लगातार 5वीं बार बढ़कर 148.2 पर पहुंच गया है. जुलाई से नवंबर तक महंगाई सूचकांक में निरंतर तेजी देखी गई है, जिससे जनवरी 2026 से DA बढ़ोतरी की उम्मीद मजबूत हुई है. 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के तहत यह बढ़ोतरी तय होगी.

Image Credit: tv9

DA January 2026: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. नवंबर 2025 में AICPI IW में लगातार 5वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह आंकड़ा सीधे तौर पर DA बढ़ोतरी और सैलरी पर असर डालता है. जुलाई से नवंबर तक महंगाई इंडेक्स में लगातार तेजी देखी गई है. अगर यही रुझान दिसंबर में भी बना रहता है, तो जनवरी 2026 से DA बढ़ने की उम्मीद मजबूत हो सकती है. इसका असर आने वाले 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर भी पड़ सकता है.

नवंबर में AICPI IW क्यों बढ़ा

श्रम मंत्रालय के तहत लेबर ब्यूरो के अनुसार नवंबर 2025 में AICPI IW 0.5 अंक बढ़कर 148.2 पर पहुंच गया. इससे पहले अक्टूबर में 0.4 अंक और सितंबर में 0.2 अंक की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. जुलाई 2025 से महंगाई इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. खाने पीने और ईंधन से जुड़े खर्च में बढ़ोतरी को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है. यह ट्रेंड कर्मचारियों के लिए पाजिटिव संकेत देता है.

GroupCategoryOctober 2025November 2025
IFood and Beverages151.8152.8
IIPan, Supari, Tobacco and Intoxicants170.4169.5
IIIClothing and Footwear154.6154.6
IVHousing137.7137.7
VFuel and Light152.8152.9
VIMiscellaneous144.7144.8
General Index147.7148.2

DA बढ़ोतरी पर कैसे पड़ेगा असर

7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के अनुसार DA तय करने के लिए पिछले 6 महीनों के AICPI IW आंकड़े देखे जाते हैं. सरकार साल में 2 बार DA संशोधित करती है. अगली DA बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती है. इसके लिए जुलाई से दिसंबर 2025 के आंकड़े जोड़े जाएंगे. जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़त से संकेत मिलता है कि DA में अच्छी बढ़ोतरी संभव है. हालांकि अंतिम फैसला सरकार के हाथ में होता है.

8वें वेतन आयोग की सैलरी पर प्रभाव

8वें वेतन आयोग ने हाल ही में अपना काम शुरू किया है. पहले के वेतन आयोग DA की मौजूदा दर को सैलरी कैलकुलेशन में शामिल करते रहे हैं. अगर 8वां वेतन आयोग भी यही तरीका अपनाता है, तो जनवरी 2026 की DA दर का असर नई सैलरी पर पड़ सकता है. ज्यादा DA का मतलब बेहतर वेतन वृद्धि हो सकता है. हालांकि आयोग कौन सा फॉर्मूला अपनाएगा, यह अभी साफ नहीं है.

ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर ब्लास्ट पर मिलता है 6 लाख तक का मुआवजा, घर का नुकसान भी होता कवर, जानें कैसे करें क्लेम

कर्मचारियों के लिए क्या मायने

लगातार बढ़ता AICPI IW केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत की खबर है. इससे न सिर्फ DA बढ़ने की उम्मीद बनती है, बल्कि भविष्य की सैलरी स्ट्रक्चर भी मजबूत हो सकती है. फिलहाल दिसंबर 2025 के आंकड़ों का इंतजार है. उसके बाद DA बढ़ोतरी की तस्वीर और साफ हो जाएगी.