बजाज फाइनेंस ने FD पर 0.60 फीसदी ब्याज दर घटाया, वरिष्ठ नागरिकों के एक्स्ट्रा ब्याज में भी कटौती
बजाज फाइनेंस, ने Fixed Deposit पर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की है. कंपनी साल 2025 में अब तक तीन कटौती कर चुकी है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले अतिरिक्त लाभ को 50 आधार अंक से घटाकर 35 आधार अंक कर दिया गया है. RBI की ओर से रेपो रेट में कटौती करने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. चलें जानें कि नए ब्याज दर से आपको मिलने वाली ब्याज की राशि कितनी होगी.

Bajaj Finance FD Rate Cut: भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC), बजाज फाइनेंस, ने जमा खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की है. यह कदम उस समय उठाया गया जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी पॉलिसी दर (Repo Rate) में 50 आधार अंक की कटौती की है. RBI ने 6 जून को पॉलिसी दर में 50 आधार अंक की कटौती की थी. इसी के बाद, बजाज फाइनेंस ने जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर में 60 आधार अंक की कटौती की है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले अतिरिक्त लाभ को 50 आधार अंक से घटाकर 35 आधार अंक कर दिया गया है.
अब इतना मिलेगा ब्याज दर
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में बजाज फाइनेंस पहली है, जिसने Fixed Deposit पर मिलने वाली दरों में कटौती करने की घोषणा की है. कटौती के बाद, अब निवेशकों को 24 से 60 महीने की अवधि वाले Fixed Deposit पर अधिकतम 6.95% का ब्याज मिलेगा. इसी प्रकार, 12 से 14 महीने की जमा पर उन्हें 6.60%, एवं 15 से 23 महीने की जमा पर 6.75% ब्याज दर मिलेगी. यह दर SBI के 3 साल से 5 साल की अवधि वाले FD पर मिलने वाली ब्याज दर से 40 आधार अंक अधिक है. SBI अपने ग्राहकों को 3 से 5 साल के FD पर 6.55% ब्याज देती है.
RBI ने की रेपो रेट में 50 आधार अंक की कटौती
6 जून को मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक में 5:1 के मत से रेपो रेट में 50 आधार अंक की कटौती का निर्णय लिया गया. इसके बाद सभी वित्तीय संस्थानों ने अपने ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी.
इस साल की तीन बैठकों में RBI ने पॉलिसी रेट में कुल 1% की कटौती की है. इसी कारण बजाज फाइनेंस ने भी तीन बार Fixed Deposit पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. अब तक, बजाज फाइनेंस ने FD दरों में कुल 60 आधार अंक की कटौती की है.
20 लाख के FD पर 5 साल में मिलेगा इतना ब्याज
अगर आप 5 साल के बजाज फाइनेंस में 20 लाख रुपये की एफडी कराते हैं तो आपको खाते में 5 साल के बाद लगभग 27 लाख या इससे अधिक रुपये हो सकते हैं.
ग्राहक प्रकार | वार्षिक ब्याज दर (p.a.) | परिपक्व राशि (₹) | कुल ब्याज आय (₹) |
---|---|---|---|
सामान्य ग्राहक (Below 60) | 6.95% | ₹2,697,200 ≈ ₹26.97 लाख | ₹6.97 लाख |
वरिष्ठ नागरिक (Senior, 60+) | 7.30% | ₹2,770,000 ≈ ₹27.70 लाख | ₹7.70 लाख |
Latest Stories

अब ऑनलाइन भरिए ITR-3 फॉर्म, शेयर बाजार, क्रिप्टो और बिजनेस से कमाई करने वालों को फायदा

सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस के नाम पर वसूले 9,000 करोड़, इस बैंक की सबसे ज्यादा कमाई; देखें पूरी लिस्ट

e-Aadhaar ऐप लॉन्च, अब फोटोकॉपी की जरूरत नहीं; जल्द आएगा नया QR कोड सिस्टम
