Bank Locker Charges: लॉकर के बदले बैंक वसूलते हैं ये मोटी रकम, बुक करने से पहले जाने लें कितना है चार्ज

बैंक ग्राहकों को सुरक्षित लॉकर सुविधा प्रदान करते हैं, जिसका वार्षिक किराया आकार और स्थान पर निर्भर करता है. लॉकर लेते समय रजिस्ट्रेशन शुल्क, अधिक उपयोग शुल्क, बकाया या तोड़ने का शुल्क ध्यान रखें. कुछ बैंक FD की मांग करते हैं, लेकिन SBI जैसे बैंक मौजूदा ग्राहकों से नहीं मांगते. चोरी या दुर्घटना में बैंक मुआवजा देने के लिए जिम्मेदार होता है.

बैंक लॉकर Image Credit: @Money9live

Bank Locker Facility and Charges: बैंक अपने ग्राहकों को कीमती सामान सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षित जमा लॉकर प्रदान करते हैं. इन लॉकरों का सालाना किराया लॉकर के आकार और ब्रांच के स्थान के आधार पर अलग-अलग होता है, जिसे वित्त वर्ष के लिए एडवांस में पेमेंट करना होता है. इसके अलावा, बैंकों को लॉकर धारकों को लॉकर समझौते की साइन की हुई एक कॉपी प्रदान करता है, जिसमें उनके अधिकार और जिम्मेदारियों को स्पष्ट रूप से बताया जाता है. ध्यान हो कि किसी भी प्रकार के एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले उसके टर्म एंड कंडीशन और विभिन्न प्रकार के शुल्क की जानकारी आपको होनी चाहिए.

लॉकर का किराया?

लॉकर के किराए के अलावा, बैंकों द्वारा विभिन्न शुल्क भी लगाए जाते हैं, जो ग्राहकों को लॉकर सुविधा लेने से पहले ध्यान में रखने चाहिए. ये शुल्क बैंक-दर-बैंक भिन्न हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ से तमिलनाडु के इस शहर में 45,000 करोड़ के बिजनेस पर छाया संकट, व्यापारी बंद करने लगे काम, एक्सपोर्टर्स परेशान

FD की होती है जरूरत?

कुछ बैंक लॉकर आवंटन के समय तीन साल के किराए और लॉकर तोड़ने के शुल्क को कवर करने वाला टर्म डिपोजिट मांगते हैं. हालांकि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अनुसार, बैंक मौजूदा लॉकर धारकों से टर्म डिपोजिट की मांग नहीं करेगा. अगर आप अपने बैंक लॉकर को आसानी से ऑपरेट करना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालना करना बहुत जरूरी है.

चोरी-डकैती होने पर बैंक देता है मुआवजा

बैंक आग, चोरी, डकैती, लूट या इमारत ढहने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदार होती हैं, यदि ये उनकी कमियों, लापरवाही या किसी चूक के कारण होती हैं. यदि लॉकर में रखे सामान का नुकसान इन घटनाओं या बैंक कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी के कारण होता है, तो बैंक को मौजूदा सालाना किराए के 100 गुना के बराबर मुआवजा देना होगा.

यह भी पढ़ें: आटा-चीनी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा दमदार संकेत, 12 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई