EPF सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी! जून में आ रहा EPFO 3.0, ATM से निकाल सकेंगे पैसे और मिलेंगी ये स्पेशल सुविधाएं

EPFO जल्द लॉन्च करेगा EPFO 3.0, जिससे 9 करोड़ से अधिक EPF सदस्य ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट, ATM से PF निकासी और OTP-आधारित अपडेट जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह प्लेटफॉर्म जून 2025 तक रोल आउट होगा और ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को मजबूती देगा. इसके तहत नाम-जन्मतिथि सुधार, शिकायत निवारण, और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ एकीकरण भी शामिल होगा.

EPFO से जुड़ी बड़ी खबर Image Credit: money9live.com

EPFO 3.0: भारत में कर्मचारियों की बचत और सामाजिक सुरक्षा का एक प्रमुख स्तंभ, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), एक बड़े डिजिटल बदलाव की तैयारी में है. जून 2025 तक EPFO 3.0 के लॉन्च होने की संभावना है, जो PF सदस्यों के लिए सर्विस को और अधिक आसान, पारदर्शी और तेज बनाएगा. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं कि यह अपग्रेडेड प्लेटफॉर्म मई-जून 2025 के बीच रोल आउट किया जाएगा. EPFO 3.0 का मुख्य उद्देश्य 9 करोड़ से अधिक EPF सदस्यों को एक आधुनिक, अटोमेटिक और यूजर-फ्रेंडली डिजिटल सिस्टम प्रदान करना है, जिससे वे अपने भविष्य निधि खाते से जुड़ी सुविधाओं का लाभ तेजी और आसानी से प्राप्त कर सकें.

इस नए प्लेटफॉर्म में ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. सरकार का यह कदम “डिजिटल इंडिया” और “ईज ऑफ लिविंग” की सोच को मजबूती देगा, जिससे PF से जुड़ी प्रक्रियाओं में लंबा इंतजार और जटिल कागजी कार्रवाई अब बीते दिनों की बात हो जाएगी.

EPFO 3.0 की प्रमुख विशेषताएं

ATM से PF निकासी: सदस्य अब क्लेम स्वीकृत होने के बाद सीधे ATM से पैसे निकाल सकेंगे, ठीक उसी तरह जैसे बैंक ट्रांजैक्शन में होता है. इसके लिए उन्हें इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी.

ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट: मैन्युअल प्रक्रिया की आवश्यकता कम होगी, जिससे क्लेम का निपटारा तेजी से किया जा सकेगा.

डिजिटल सुधार: सदस्य अपने अकाउंट से जुड़ी गलतियों जैसे नाम या जन्मतिथि को ऑनलाइन सुधार सकेंगे और यह प्रक्रिया पहले से अधिक तेज होगी.

OTP-आधारित सत्यापन: फॉर्म भरने की प्रक्रिया के स्थान पर अब OTP के माध्यम से जानकारी अपडेट की जा सकेगी.

शिकायत समाधान: नई प्रणाली में शिकायतों का समाधान पहले से अधिक तेज और प्रभावी होगा.

अन्य योजनाओं से एकीकरण: EPFO, अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJJBY) जैसी योजनाओं से एकीकरण पर विचार कर रहा है, जिससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी लाभ मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें: IIP April 2025: सालाना आधार पर औद्योगिक उत्पादन में बड़ी गिरावट, अप्रैल में 2.7 फीसदी रही ग्रोथ

ESIC सर्विस में भी अपडेट

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकारी, निजी और चैरिटेबल अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा देने की दिशा में कार्य कर रहा है. वर्तमान में, ESIC देशभर के 165 अस्पतालों के माध्यम से लगभग 18 करोड़ लोगों को चिकित्सा सर्विस प्रदान कर रहा है.