
PF पर बड़ी सहूलियत मिली, अब घर बैठे होगा ये काम!
ईपीएफओ के करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अगर आप भी EPF मेंबर हैं तो अब आपको मिलने जा रही है एक बड़ी सहूलियत. घर बैठे ईपीएफओ से जुड़ा ये काम कर पाएंगे. दरअसल, ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को जनरेट और एक्टिवेट करने के लिए फेस ऑथंटिकेशन टेक्नॉलजी की सुविधा को शुरू कर दिया है. फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का लाभ उठाते हुए उमंग ऐप में कई सुविधाएं शुरू की हैं. अब, ईपीएफओ ग्राहक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के अलॉटमेंट और एक्टिवेशन के लिए इस तकनीक का उपयोग कर सकते हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन से UAN बनाने के लिए ग्राहक को अपने आधार से वेरिफिकेशन करना होगा. इस प्रक्रिया को आप उमंग ऐप या पोर्टल पर पूरी कर सकते हैं. वेरिफाई होने के बाद आपका यूएएन आपके फोन पर मैसेज के रूप में आ जाएगा. यह तकनीक चेहरे को देखकर 100 प्रतिशत सही पहचान करती है, जिससे धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी. जिनके पास यूएएन है लेकिन उसे एक्टिव नहीं किया गया है, उनके लिए भी राह आसान हो गई है.