FD में निवेश करने का शानदार मौका, ये 7 बैंक 3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं बंपर ब्याज दरें

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में 3 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना फायदेमंद रहेगा. अभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के कई बैंक FD पर बेहतर ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं इन बैंकों की ब्याज दरें.

इस स्कीम में करें निवेश मौज में कटेगा बुढ़ापा. Image Credit: Freepik

FD Interest Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें. यह निवेशकों के लिए हमेशा फायदेमंद होता है. इससे आप उस बैंक में निवेश कर सकते हैं, जो आपको सबसे अधिक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. हालांकि, आमतौर पर लंबी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दरें मिलती हैं. लेकिन आज हम पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के 7 उन बैंकों के बारे में बात करेंगे, जो 3 साल के FD पर बेहतर ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं.

लेकिन निवेश करने से पहले यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स का एक छोटा सा अंतर लंबे समय में आपकी बचत को बढ़ा सकता है. उदाहरण के लिए, यदि कोई बैंक 10 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स अधिक ब्याज प्रदान करता है, तो इससे तीन साल में आपको 15,000 रुपये अधिक मिल सकते हैं.

BankInterest (%)Senior Citizens (%)
HDFC Bank77.5
ICICI Bank77.5
Kotak Mahindra Bank77.6
Federal Bank7.17.6
SBI6.757.25
Bank of Baroda7.157.65
Union Bank of India6.77.2

ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज दरें

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक 3 साल की FD पर आम नागरिकों को 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दरें ऑफर कर रहा है.

ICICI Bank: यह बैंक अपने 3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.

Kotak Mahindra Bank: यह बैंक अपने 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत ब्याज देता है.

Federal Bank: यह बैंक नियमित नागरिकों को 3 साल के डिपॉजिट पर 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत ब्याज देता है.

State Bank of India (SBI): भारत का सबसे बड़ा बैंक सामान्य नागरिकों को 6.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.

Bank of Baroda: पब्लिक सेक्टर का यह बैंक नियमित नागरिकों को 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत ब्याज देता है.

Union Bank of India: यह बैंक नियमित नागरिकों को 6.7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 प्रतिशत ब्याज देता है.