ये 33 दवाईयां हो जाएंगी सस्ती, कैंसर-दमा रोगियों सहित इन मरीजों को मिलेगा फायदा; देखें लिस्ट

GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए 12 और 18 फीसदी टैक्स स्लैब खत्म कर दिया गया है. हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स 0 फीसदी कर दिया गया है. इसके साथ ही 33 जीवन रक्षक दवाइयों को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस कदम से कैंसर, अस्थमा, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को राहत मिलेगी. महंगी दवाइयों के दाम घटने से आम लोगों को बड़ा आर्थिक फायदा होगा.

33 जीवन रक्षक दवाइयों को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. Image Credit: CANVA

GST On Life Saving Drugs: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में 3 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक हुई. काउंसिल ने आम सहमति से GST के दो स्लैब 12 और 18 फीसदी खत्म करने का फैसला लिया. काउंसिल के इस कदम से कई रोजमर्रा के सामान सस्ते हो जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ी राहत मेडिकल सेक्टर में देखने को मिली है जहां हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी से घटाकर 0 फीसदी टैक्स कर दिया गया है. इसके अलावा 33 जीवन रक्षक दवाइयों पर भी 18 फीसदी टैक्स को हटाकर 0 फीसदी कर दिया गया है. इसका सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो कैंसर और अस्थमा सहित कई तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

कौन सी दवाइयां हुई सस्ती

हाल ही में जिन महंगी और जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में कमी की गई है, उनमें ओनासेम्नोजीन एबेपरवोवेक, एस्किनिमिब, मेप्लाजुमैब, पेगाइलेटेड लाइपोसोमल इरिनोटेकैन, डैराटुमुमैब और डैराटुमुमैब सबक्यूटेनियस शामिल हैं. इनके अलावा टेकलिस्टामैब, एनिटुमुमैब, एलेक्टिनिब, रिस्डिप्लाम, पर्टुजुमैब, पोलातुजुमैब वेडोटिन, एटानेरसेप्ट, एलेम्टुजुमैब, स्पेसोलिमैब, वेलाग्लूसेरेज अल्फा, एगैल्सिडेज अल्फा, रुरिओक्टोकॉग अल्फा पिगोल, इडुरसुल्फेस, एल्ग्लूकोसिडेज अल्फा, लारोनिडेज, ओलिपुडेज अल्फा, टोपोटिकैन, एवेलुमैब, एमिसिजुमैब, बेलुमोसुडिल, मिग्लुस्टैट, वेल्मानेज अल्फा, एलीरोकुमैब, एवोकैकुमैब, सिस्टामीन बाय टार्ट्रेट, C1 इनहिबिटर इंजेक्शन और इंक्लिसिरन जैसी दवाएं भी शामिल हैं.

दवाएं और उनके उपयोग

क्रम संख्यादवा का नामउपयोग (बीमारी/स्थिति)
1ओनासेम्नोजीन एबेपरवोवेकस्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी (SMA)
2एस्किनिमिबक्रॉनिक मायलोइड ल्यूकेमिया (CML)
3मेप्लाजुमैबकोविड-19 / वायरल संक्रमण (अनुसंधानात्मक)
4पेगाइलेटेड लाइपोसोमल इरिनोटेकैनअग्न्याशय (पैंक्रियाज़) का कैंसर
5डैराटुमुमैबमल्टीपल मायलोमा
6डैराटुमुमैब सबक्यूटेनियसमल्टीपल मायलोमा
7टेकलिस्टामैबमल्टीपल मायलोमा
8एनिटुमुमैबकोलोरेक्टल कैंसर
9एलेक्टिनिबफेफड़ों का कैंसर (नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर)
10रिस्डिप्लामस्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी (SMA)
11पर्टुजुमैबस्तन कैंसर (HER2-पॉज़िटिव)
12पोलातुजुमैब वेडोटिनलिंफोमा (DLBCL)
13एटानेरसेप्टरूमेटाइड आर्थराइटिस, सोरायसिस, एंकाइलोज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस
14एलेम्टुजुमैबमल्टीपल स्क्लेरोसिस, ल्यूकेमिया
15स्पेसोलिमैबजनरलाइज़्ड पस्चुलर सोरायसिस
16वेलाग्लूसेरेज़ अल्फागौशर रोग
17एगैल्सिडेज़ अल्फाफैब्री रोग
18रुरिओक्टोकॉग अल्फा पिगोलहीमोफीलिया A
19इडुरसुल्फेसहंटर सिंड्रोम (MPS II)
20एल्ग्लूकोसिडेज़ अल्फापोंपे रोग
21लारोनिडेज़हर्लर सिंड्रोम (MPS I)
22ओलिपुडेज़ अल्फानीमन-पिक रोग टाइप B
23टोपोटिकैनडिम्बग्रंथि (ओवरी) कैंसर, स्मॉल सेल लंग कैंसर
24एवेलुमैबमर्केल सेल कार्सिनोमा, यूरोथीलियल कार्सिनोमा
25एमिसिज़ुमैबहीमोफीलिया A
26बेलुमोसुडिलक्रॉनिक ग्राफ्ट-वरसेज़-होस्ट रोग
27मिग्लुस्टैटगौशर रोग प्रकार 1, नीमन-पिक C
28वेल्मानेज अल्फाअल्फा-मैन्नोसिडोसिस
29एलीरोकुमैबहाई कोलेस्ट्रॉल (हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया)
30एवोकैकुमैब (एविनैकुमैब)हाई कोलेस्ट्रॉल (HoFH)
31सिस्टामीन बाइ टार्ट्रेटसिस्टिनोसिस
32C1-इनहिबिटर इंजेक्शनहेरिडिटरी एंजियोएडेमा
33इंक्लिसिरनहाई कोलेस्ट्रॉल (हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया)

किन रोगों के लिए हैं ये दवाएं

ये सभी दवाएं अलग-अलग गंभीर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं. इनमें स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी, क्रॉनिक मायलोइड ल्यूकेमिया, कोविड 19 और वायरल संक्रमण, पैंक्रियाज का कैंसर, मल्टीपल मायलोमा, कोलोरेक्टल कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, स्तन कैंसर, लिंफोमा, रूमेटाइड आर्थराइटिस, सोरायसिस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, गौशर रोग, फैब्री रोग, हीमोफीलिया A, हंटर सिंड्रोम, पोंपे रोग, हर्लर सिंड्रोम, नीमन पिक रोग, डिम्बग्रंथि कैंसर, मर्केल सेल कार्सिनोमा, यूरोथीलियल कार्सिनोमा, ग्राफ्ट वरसेज होस्ट रोग, अल्फा मैन्नोसिडोसिस और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- दिवाली पर GST में राहत पर हवाई सफर महंगा, टिकटों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी, जानें रूट वाइज किराया