दिवाली पर GST में राहत पर हवाई सफर महंगा, टिकटों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी, जानें रूट वाइज किराया

इस साल दिवाली पर हवाई यात्रा महंगी पड़ रही है. प्रमुख रूट्स पर हवाई किराए पिछले साल की तुलना में 52 फीसदी तक बढ़ गए हैं. मुंबई पटना- दिल्ली कोलकाता और बेंगलुरु लखनऊ जैसे मार्गों पर भारी इजाफा हुआ है. इसकी वजह कम सप्लाई एयर इंडिया की कटौती सीमित उड़ानें और कमजोर रुपया है.

इस साल दीवाली पर हवाई यात्रा महंगी पड़ रही है. Image Credit: CANVA

Flight Fare Diwali: कल, 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल ने एक अहम फैसला लेते हुए जीएसटी स्लैब से दो स्लैब हटा दिया. इस कदम को आम आदमी को राहत देने वाला माना जा रहा है. रोजमर्रा से लेकर कई जरूरी समान की कीमतें सस्ती हो जाएंगी. दिवाली से पहले इस कदम को सरकार का त्योहारी गिफ्ट कहा जा रहा है. हालांकि दिवाली से पहले सरकार की तरफ से आम लोगों को मिली इस खुशखबरी को एयरलाइंस ने कम कर दिया है. दिवाली के दौरान हवाई यात्रा की टिकटें आसमान छू रही हैं और इसमें 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में आम लोगों के लिए दिवाली के सप्ताह में हवाई यात्रा करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.

कितना बढ़ा किराया

दिवाली के सप्ताह में उत्तर भारत खासकर यूपी और बिहार आने वाली किराए में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुकिंग कंपनी ixigo के डेटा के मुताबिक मुंबई पटना रूट पर इस साल दिवाली सप्ताह का औसत किराया 14,540 रुपये तक पहुंच गया है जबकि पिछले साल यह 11,000 रुपये के करीब था. इसी तरह बेंगलुरु लखनऊ रूट पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली कोलकाता और मुंबई लखनऊ जैसे रूट्स पर भी 30 से 47 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

प्रमुख रूट्स पर किराए (50–60 दिन पहले बुकिंग करने पर)

रूट2024 औसत किराया2025 औसत किरायाबढ़ोतरी (%)
मुंबई–पटना₹11,000 (लगभग)₹14,540+32%
बेंगलुरु–लखनऊ₹6,720₹9,899+47%
मुंबई–लखनऊ₹6,974₹10,264+47%
दिल्ली–कोलकाता₹6,861₹9,377+37%
दिल्ली–पुणे₹6,050₹7,921+31%
मुंबई–हैदराबाद₹5,047₹5,823+15%
मुंबई–चेन्नई₹6,216₹7,291+14%
अहमदाबाद–दिल्ली₹5,604₹6,363+14%
दिल्ली–बेंगलुरु₹8,695₹10,254+18%
मुंबई–गोवा₹4,025₹4,386+9%
मुंबई–बेंगलुरु₹4,387₹4,910+12%

प्रमुख रूट्स पर बड़ी बढ़ोतरी

एक्सिगो डेटा के मुताबिक, मुंबई पटना रूट पर इस साल दिवाली सप्ताह का औसत किराया 14,540 रुपये तक पहुंच गया है जबकि पिछले साल यह 11,000 रुपये के करीब था. इसी तरह बेंगलुरु लखनऊ रूट पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली कोलकाता और मुंबई लखनऊ जैसे रूट्स पर भी 30 से 47 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

क्यों बढ़ रहे हैं किराए

इस साल अक्टूबर में एयरलाइंस कंपनियां कुल 22,209 घरेलू उड़ानें हर हफ्ते चलाएंगी जो पिछले साल से 3 फीसदी कम है. वहीं एयर इंडिया अपने विमान अपग्रेड प्रोजेक्ट के चलते कई रूट्स पर कटौती कर रही है. इंडिगो ने जरूर कुछ उड़ानें बढ़ाई हैं लेकिन यह बढ़ोतरी सीमित है. यानी मांग ज्यादा है लेकिन सप्लाई उतनी नहीं जिसके कारण टिकट महंगे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हर महीने कितना पैसा बचाएगा GST? आ गया कैलकुलेशन; रकम देख कॉमन मैन को मिलेगी राहत

कमजोर रुपया और ईंधन की मार

कमजोर रुपया और एविएशन टरबाइन फ्यूल की ऊंची कीमतें भी हवाई टिकटों को महंगा कर रही हैं. एयरलाइंस की कई लागतें सीधे डॉलर पर आधारित होती हैं. डॉलर मजबूत होने के कारण खर्च बढ़ रहा है और इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है.