HDFC Bank ने MCLR में की कटौती, सस्ता होगा लोन, घटेगी EMI
HDFC Bank ने नए साल में अपने ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर दी है. बैंक ने MCLR रेट में कटौती की है, जिससे लोन और EMI सस्ते होने वाले हैं. यह कटौती उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है, जिन्होंने पहले लोन लिया है, साथ ही नए लोन लेने वाले लोगों के लिए भी राहत की बात है.
 
 
            HDFC Bank ने अपने कस्टमर्स को मामूली राहत देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है. बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट की राहत दी है, जिससे बैंक का MCLR अब 9.15-9.45 फीसदी के बीच होगा. यह कटौती कुछ खास टर्म के लोन के लिए है. रिवाइज रेट 7 जनवरी से लागू हो गया है. MCLR में कटौती से लोन की ब्याज दरों में कमी आएगी, जिससे EMI और लोन लेना सस्ता हो जाएगा. MCLR रेट में कमी का सीधा असर पुराने फ्लोटिंग रेट लोन जैसे पर्सनल लोन और बिजनेस लोन की EMI पर पड़ेगा. MCLR रेट में कमी के कारण EMI भी कम हो जाएगी.
HDFC Bank का रिवाइज्ड लेंडिंग रेट
HDFC Bank ने MCLR में 5 BPS की कटौती की है, जिससे यह 9.20 फीसदी से घटकर 9.15 फीसदी हो गया है. एक महीने की MCLR में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो 9.20 फीसदी पर बरकरार है. छह महीने और एक साल की MCLR को 5 BPS की कटौती करके 9.50 फीसदी से घटाकर 9.45 फीसदी कर दिया गया है.
वहीं, दो साल के MCLR में कोई कटौती नहीं हुई है, जो 9.45 फीसदी पर बरकरार है. तीन साल की MCLR को 5 BPS की कटौती करके 9.50 फीसदी से घटाकर 9.45 फीसदी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Quadrant Future Tek IPO सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन, जानें कहां पहुंचा GMP
2025 में ब्याज दर में कटौती की संभावना
दिसंबर में RBI ने रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की, लेकिन संभावना है कि 2025 में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में कटौती हो सकती है. जापानी निवेश बैंक नोमुरा का अनुमान है कि RBI 2025 में ब्याज दरों में 100 आधार अंकों तक की कमी करेगा. HSBC रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी और अप्रैल में 25 बेसिस प्वाइंट की दो रेपो रेट कटौती की उम्मीद है, जिससे रेपो रेट 6 फीसदी हो जाएगी.
Latest Stories
 
                                बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव
 
                                1 नवंबर से बदल जाएंगे SBI Card के नियम, थर्ड-पार्टी ऐप से फीस भरने और वॉलेट लोड करने पर लगेगा 1% चार्ज
 
                                8th Pay Commission: जुलाई 2027 या जनवरी 2028 कब बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, जानें मंजूरी के बाद कितना लगेगा वक्त
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    