घर बैठे राशन कार्ड में जोड़ें नए सदस्य का नाम, जानिए पूरी प्रक्रिया
राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम को जोड़ना अब काफी आसान हो गया है. अब आप अपने मोबाइल की मदद से यह काम कर सकते हैं.

घर बैठे जोड़ें राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम
Image Credit: @GettyImages
हम अकसर ये सुनते हैं कि सरकारी कामों की प्रक्रिया काफी लंबी और थका देने वाली होती है. अब सभी सरकारी कार्यों की बात तो नहीं की जा सकती लेकिन राशन कार्ड से जुड़े काम अब घर बैठे किये जा सकते हैं. राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम को जोड़ना अब काफी आसान हो गया है. अब आप अपने मोबाइल की मदद से यह काम कर सकते हैं.
कैसे जोड़ा जाता है राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम
- इसके लिए राशन कार्ड होल्डर को सबसे पहले जिस राज्य का वह निवासी है वहां के राशन कार्ड से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आपको बता दें कि सभी राज्य की अपनी अलग वेबसाइट होती है.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को कई ऑप्शन दिखेंगे. सबसे पहले उसे खुद को पंजीकृत करना होगा वहां पहले से पंजीकृत होने की स्थिति में आवेदक को लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए आवेदक को अपना राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालना होगा. वहीं पंजीकृत करने के लिए रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर उसमें मांगी जाने वाली जानकारियों को सावधानी के साथ भरना होगा. अगले पेज पर आवेदक को राशन कार्ड में परिवार के सदस्य को जोड़ने का विकल्प मिलेगा. आपको मेंबर जोड़ने वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आवेदक के सामने नया फॉर्म खुलेगा. फॉर्म में आवेदक को मांगी गई जानकारियों को सही-सही भरना होगा. जानकारी में- राशन कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, नए सदस्य का नाम, जन्म प्रमाण-पत्र, नए सदस्य का आधार कार्ड, सदस्य का मोबाइल नंबर. इसके बाद मांगी गई सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होंगी जिनमें- बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड शामिल है.
- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद आवेदक को तय शुल्क जमा करना होगा (यह शुल्क राज्य के हिसाब से बदलता रहता है). शुल्क को भरने के बाद आवेदक को फॉर्म सबमिट करना होगा. जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा जिसकी मदद से आवेदक अपने आवेदन प्रक्रिया का स्टेटस को ट्रैक कर सकेगा.
- सबमिट करने के बाद अपलोड की गई जानकारी और दस्तावेजों को संबंधित अधिकारी जांचेंगे. जानकारी ठीक होने पर आवेदक का फार्म स्वीकार कर लिया जाएगा और नए राशन कार्ड को डाक के जरिये आवेदक के पते पर भेज दिया जाएगा. how to add new member in ration card through mobile online here is the process
Latest Stories

बिना झंझट के होगा पीएफ अकाउंट ट्रांसफर, EPFO ने 2025 में किए 5 बड़े बदलाव; कई काम हुए आसान

इन 4 मामलों में न्यू से बेहतर है ओल्ड टैक्स रिजीम, जानें कब होता है फायदेमंद

महंगा पड़ सकता है गलत जानकारी के साथ ITR दाखिल करना, 200 फीसदी तक देना पड़ सकता है जुर्माना
