करोड़पति बनने का आसान फॉर्मूला!
Mutual Fund: 20-25 हजार रुपए की Salary में भी करोड़पति बनना संभव है. इसके लिए कौन-से Mutual Fund में इन्वेस्ट कर आप अपने वित्तीय लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं. SIP Investment या Lumpsum investment के जरिए निवेश कर आप आसानी से अफने भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. SIP के जरिए आप हर महीने एक तय राशि Mutual Fund के अलग-अलग फंड में निवेश कर सकते हैं.
इसमें निवेश की राशि पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है. इसलिए आपकी निवेश की राशि तेजी बढ़ती है. Mutual Fund में निवेश करते समय आपको फंड चयन करते वक्त काफी ध्यान रखना होता है. अपने वित्तीय लक्ष्य के अनुसार ही आप फंड चुने और निवेश की शुरुआत करें. आज के समय में लोगों ने तेजी से Mutual Fund में निवेश करना शुरू किया है. यह लॉन्ग टर्म निवेश के प्लान से काफी बेहतर साबित हो सकता है. इस फॉर्मूले के आधार पर आप अपने लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं.
More Videos
Gold ETF vs Gold Mutual Fund: कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा?
जानें क्या हैं टैक्स बचाने का लीगल जुगाड़! Capital Gains Tax कैसे बचाएं?
नागरिकता और डेट ऑफ बर्थ के सबूत के लिए नहीं चलेगा आधार कार्ड, जानें नया नियम और अपडेट चार्जेज




