कर दिया रिटर्न फाइल, जान लें कब मिलेगा रिफंड?
अगर आप भी उनमें से हैं जो अप्रैल में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आपके फाइल किए गए रिटर्न पर बनने वाला रिफंड आपको कब मिलेगा तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि हम इस वीडियो में आपको बताएंगे कि आखिर अप्रैल में रिटर्न फाइल करने पर टैक्सपेयर्स को कितने समय बाद अपना रिफंड मिलता है. आखिर रिफंड की प्रोसेसिंग कब शुरू होती है? और अपने रिफंड का स्टेटस कैसे देख सकते हैं?
देश में हर टैक्सपेयर को साल में एक बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसके लिए एक डेडलाइन तय करती है. हालांकि. डेडलाइन के बाद भी रिटर्न दाखिल किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए लेट फीस चुकाना होता है. लेट फीस चुका कर आप बिलेटेड ITR फाइल कर सकते हैं. कोई भी टैक्सपेयर आसानी से ऑनलाइन अपना आईटीआर दाखिल कर सकता है. इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं.
More Videos
भारत के पेंशन सिस्टम को Global Index में मिला 45वें स्थान के साथ Grade D, जानें क्यों खतरनाक है ये रिपोर्ट
PM जनधन योजना के 26% अकाउंट हुए Inactive, जानिए क्यों बढ़ रही है निष्क्रिय खातों की संख्या?
PPF vs RD: टैक्स सेविंग या फिक्स रिटर्न, जानें कौन है आपके लिए बेहतर निवेश विकल्प




