
इनकम टैक्स विभाग ने नया टैक्स कैलकुलेटर लॉन्च किया, जानें कितनी होगी बचत!
इनकम टैक्स विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सरल टैक्स कैलकुलेटर लॉन्च किया है. यह कैलकुलेटर वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए संशोधित नए टैक्स सिस्टम के तहत संभावित बचत का अनुमान लगाने में मदद करेगा. इस टूल की मदद से टैक्सपेयर्स अपनी इनकम और कटौतियों (डिडक्शंस) की जानकारी देकर पुराने और नए टैक्स सिस्टम के तहत अपना टैक्स लायबिलिटी (कर देयता) तुलना कर सकते हैं.
More Videos

RBI Loan Default Plan: Phone Lock है बहाना, लोन डिफॉल्टर्स पर आने वाली है सबसे बड़ी आफत!

Rising Household Spending| क्या छिपा है भारतीय परिवारों के बढ़ते खर्च के आंकड़ों में?

क्रेडिट डिफॉल्ट पर नया नियम, RBI कर्जदाताओं को आपका फोन लॉक करने की दे सकता है अनुमति
