इस राज्य की सरकार महिलाओं को दे रही फ्री में सिलाई मशीन, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Free Silai Machine Scheme: सरकार की कोशिश है कि महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें, जिससे उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी और निर्भर नहीं रहना पड़ा है. इसलिए राज्य सरकार ने फ्री में सिलाई मशीन देने के लिए स्कीम की शुरुआत की है.

इस राज्य में महिलाओ को फ्री में मिलेगी सिलाई मशीन. Image Credit:

Indriamma Mahila Shakti Free Silai Machine Scheme: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. सरकार की कोशिश है कि महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें, जिससे उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी और निर्भर नहीं रहना पड़ा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए तेलंगाना की सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों की पात्र महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान करने के लिए इंदिराम्मा महिला योजना शुरू की है.

तेलंगाना राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम (TSMFC) ने इंदिराम्मा महिला योजना शुरू की है. इस पहल का लक्ष्य मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों की ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने प्रमाणित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया है.

स्कीम का लाभ लेने के लिए जरूरी चीजें

महिलाएं 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं और उन्हें अपने आवेदन पत्र और सहायक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी अपने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पास जमा करानी होगी. यह योजना स्किल-आधारित अवसरों के जरिए से स्किल्ड महिलाओं में आत्मनिर्भरता और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की है. इंदिराम्मा महिला योजना पात्र महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीनें प्रदान करती है, जिससे स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिलता है. साथ ही यह स्कीम महिलओं में वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors: हाइवे से कैसे नीचे उतर गया टाटा मोटर्स का शेयर, कौन से फैक्टर स्टॉक के लिए बने स्पीडब्रेकर?

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना में 18-55 वर्ष की आयु वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की वार्षिक आय 1.5 लाख और शहरी क्षेत्र की महिलाओं की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होने चाहिए. इसके अलावा पांचवी कक्षा तक की शिक्षा और TSMF से संबद्ध संस्थान से प्रमाणित सिलाई या टेलरिंग प्रशिक्षण और अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमाण होना आवश्यक है.

आवेदन कैसे करें

तेलंगाना राज्य सरकार ने इंदिराम्मा महिला शक्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बना दिया है. ऑनलाइन इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं.

Latest Stories