
Debit Card Update: Kotak Bank का बड़ा एलान, ग्राहकों को तगड़ा झटका!
डेबिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे अब कम होने वाले हैं. प्राइवेट सेक्टर के एक बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने इसका ऐलान कर दिया है…बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल भेजकर बता दिया है कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस अब नहीं मिलेगा…कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, कई लोगों के लिए ये झटका भी साबित हो सकता है। दरअसल बैंक ने फैसला किया है कि अब वह अपने डेबिट कार्ड से जुड़े कई इंश्योरेंस फायदों को खत्म करने जा रहा है। ये सुविधाएं ग्राहकों के लिए एक तरह का सुरक्षा कवच का काम करती थीं…खासकर तब जब कोई अनहोनी हो जाती थी। यानी मान लीजिए कि अगर कोई कार्डधारक रेल या सड़क हादसे में अपनी जान गंवाता है, तो उसके परिवार को 15 लाख रुपये तक का मुआवजा मिल सकता था. इसके अलावा, हवाई हादसे में 5 लाख रुपये और कार्ड खो जाने पर 6 लाख रुपये तक की सुरक्षा भी थी। लेकिन अब ये सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी।
अब इस वीडियो में समझते हैं कि आखिर Kotak डेबिट कार्ड पर कौन-कौन सी इंश्योरेंस सुविधाएं मिलती थीं जो कुछ दिनों में बंद होने वाली है….
More Videos

FD Vs TD कहां होगा आपको ज्यादा फायदा? वीडियों में करें चेक

होम लोन लेना है, तो पत्नी बनाएं को-एप्लिकेंट, ऐसे होगी लाखों की बचत

PPF में निवेश से बनाएं करोड़ों का फंड, टैक्स फ्री रिटर्न के साथ मिलेगा सेफ्टी और गारंटीड मुनाफा
