Debit Card Update: Kotak Bank का बड़ा एलान, ग्राहकों को तगड़ा झटका!
डेबिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे अब कम होने वाले हैं. प्राइवेट सेक्टर के एक बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने इसका ऐलान कर दिया है…बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल भेजकर बता दिया है कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस अब नहीं मिलेगा…कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, कई लोगों के लिए ये झटका भी साबित हो सकता है। दरअसल बैंक ने फैसला किया है कि अब वह अपने डेबिट कार्ड से जुड़े कई इंश्योरेंस फायदों को खत्म करने जा रहा है। ये सुविधाएं ग्राहकों के लिए एक तरह का सुरक्षा कवच का काम करती थीं…खासकर तब जब कोई अनहोनी हो जाती थी। यानी मान लीजिए कि अगर कोई कार्डधारक रेल या सड़क हादसे में अपनी जान गंवाता है, तो उसके परिवार को 15 लाख रुपये तक का मुआवजा मिल सकता था. इसके अलावा, हवाई हादसे में 5 लाख रुपये और कार्ड खो जाने पर 6 लाख रुपये तक की सुरक्षा भी थी। लेकिन अब ये सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी।
अब इस वीडियो में समझते हैं कि आखिर Kotak डेबिट कार्ड पर कौन-कौन सी इंश्योरेंस सुविधाएं मिलती थीं जो कुछ दिनों में बंद होने वाली है….
More Videos
Tatkal Ticket का पूरा सिस्टम बदल गया! अब बिना OTP टिकट नहीं | Railway का क्या है फैसला?
UP में DL Process पूरी तरह बदल गया! नई Agency, नए Rules ; अब Driving Licence बनाना होगा मुश्किल?
EPFO ने 99 प्रतिशत Higher Pension Claims किए क्लियर, EPS 1995 के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी




