PPF में निवेश से बनाएं करोड़ों का फंड, टैक्स फ्री रिटर्न के साथ मिलेगा सेफ्टी और गारंटीड मुनाफा
अगर आप लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं, तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह योजना न केवल आपकी बचत को सुरक्षित रखती है, बल्कि समय के साथ आपको एक मोटा फंड भी तैयार करके देती है. PPF में 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, लेकिन आप इसे 5-5 साल की अवधि में आगे भी बढ़ा सकते हैं.
इस योजना में आप हर साल न्यूनतम ₹500 से लेकर अधिकतम ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं. वर्तमान में PPF पर करीब 7.1% सालाना ब्याज दर मिल रही है, जो सरकार द्वारा तय की जाती है और हर तिमाही रिव्यू होती है. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको निवेश पर टैक्स में छूट (80C के तहत), ब्याज पर छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी पूरी तरह से टैक्स फ्री लाभ मिलता है.
अगर आप लगातार पूरे 15 साल तक अधिकतम निवेश करें और इसे एक्सटेंशन के साथ जारी रखें, तो रिटायरमेंट तक करोड़ों का फंड तैयार करना संभव है. यह योजना रिस्क-फ्री है और सरकारी गारंटी के साथ आती है.
More Videos
Tatkal Ticket का पूरा सिस्टम बदल गया! अब बिना OTP टिकट नहीं | Railway का क्या है फैसला?
UP में DL Process पूरी तरह बदल गया! नई Agency, नए Rules ; अब Driving Licence बनाना होगा मुश्किल?
EPFO ने 99 प्रतिशत Higher Pension Claims किए क्लियर, EPS 1995 के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी




