पेंशन के लिए अब सरकारी कर्मचारियों को करना होगा ये काम, सरकार ने बदल दिया नियम

केंद्र सरकार ने पेंशन प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए नया नियम लागू किया है. 6 नवंबर से सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन माध्यम से पेंशन आवेदन करना अनिवार्य होगा. जानें डिटेल्स..

CGHS और ECHS लाभार्थियों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ Image Credit: triloks/E+/Getty Images

केंद्र सरकार के नौकरी से रिटायर हो रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. रिटायर्ड कर्मचारियों को अब अपना फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा. सरकार ने ऑफलाइन फॉर्म भरने के प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. सभी सरकारी कर्मचारियों को नया सिंगल पेंशन आवेदन फॉर्म 6-A केवल ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा. यह नियम 6 नवंबर, 2024 से लागू हो गई है.

ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जरूरी

अब रिटायर हो रहे कर्मचारी अपना पेंशन आवेदन पत्र केवल भविष्या (Bhavishya) और e-HRMS 2.0 प्लेटफॉर्म के माध्यम से जमा कर सकेंगे. सरकार ने घोषणा की है कि पेपर पर आधारित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस बदलाव की जानकारी पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत दी गई है.

डिजिटलीकरण की ओर कदम

यह बदलाव सरकारी प्रक्रियाओं को डिजिटलाइज करने की व्यापक योजना का हिस्सा है. इससे पेंशन मामलों के प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी. फॉर्म 6-A को भविष्य और e-HRMS 2.0 प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट कर दिया गया है, ताकि कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी हो. कर्मियों के लिए 16 नवंबर यानी आज से यह पोर्टल उपलब्ध हो गया है. इस बदलाव के तहत पेंशन प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

प्रशिक्षण सत्र होंगे आयोजित

नए नियमों को लागू करने के लिए हेड ऑफ ऑफिस (HoOs) और नोडल अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों का उद्देश्य उन्हें ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग करने का प्रशिक्षण देना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी जल्द ही जारी की जाएगी. सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि वे इन नियमों की जानकारी सभी कर्मचारियों तक पहुंचाएं और सुनिश्चित करें कि हर कर्मचारी नए तरीके से पेंशन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करे.

यह बदलाव पेंशन प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए किया गया है. सभी सरकारी कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे समय पर अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.