Nifty50 vs Gold vs Silver: 5 साल में किसने कराई ज्यादा कमाई, सोने ने दिया 171% रिटर्न तो फिर कौन बना बाजीगर
बीते पांच साल बाजार के लिए निर्णायक रहे हैं. महामारी, वैश्विक तनाव और महंगाई के दौर में निवेशकों ने सुरक्षित और बेहतर रिटर्न की तलाश की. इस दौरान सोना, चांदी और निफ्टी50 ने अलग-अलग प्रदर्शन किया, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि रिटर्न की इस जंग में चांदी सबसे आगे निकलकर उभरी है.
Nifty50 vs Gold vs Silver: बीते पांच साल निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. महामारी से लेकर वैश्विक तनाव और मुद्रास्फीति तक कई घटनाओं ने बाजार को प्रभावित किया है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प तलाशते रहे हैं. निफ्टी50 इंडेक्स, सोना और चांदी जैसे एसेट्स ने अलग-अलग प्रदर्शन किया है. जहां स्टॉक मार्केट ने आर्थिक रिकवरी से फायदा उठाया, वहीं कीमती धातुओं ने अनिश्चितता में सुरक्षित ठिकाने का रोल निभाया है. आंकड़ों से पता चलता है कि इस अवधि में चांदी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है, जो निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण सबक है कि पोर्टफोलियो में विविधता रखना कितना फायदेमंद हो सकता है.
पांच साल का कुल रिटर्न
Gold: दिसंबर 2020 में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 49,712 रुपये थी, जो दिसंबर 2025 में बढ़कर लगभग 1,34,770 रुपये हो गई है. इससे 1 लाख रुपये के निवेश पर करीब 2.71 लाख रुपये का मूल्य बनता है, यानी कुल रिटर्न लगभग 171 फीसदी रहा है.
Silver: इसी अवधि में चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 65,604 रुपये से बढ़कर 2,07,060 रुपये हो गई है. यानी बीते पांच साल इसने लगभग 215 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो इन तीनों में सबसे अधिक है. 1 लाख रुपये का निवेश 3 लाख 15 हजार रुपये हो गया है.
Nifty50 Index: दिसंबर 2020 में निफ्टी करीब 13,328 अंक था, जो अब 25,880 अंक के आसपास है. इससे कुल रिटर्न करीब 94 फीसदी रहा है, यानी 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.94 लाख रुपये हो जाता है.
CAGR और हालिया प्रदर्शन
सोना: पांच साल का CAGR करीब 28.23 फीसदी रहा है. 2025 में सोने ने 75-80 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया, जो वैश्विक अनिश्चितता और मजबूत मांग से प्रेरित था.
चांदी: CAGR सबसे ऊंचा, लगभग 33.29 फीसदी. 2025 में चांदी ने 135-140 फीसदी तक का उछाल दिखाया, जो इसे रिटर्न का बादशाह बनाता है. औद्योगिक मांग मुख्य कारण रही है.
निफ्टी50 इंडेक्स: CAGR करीब 17.98 फीसदी. हालांकि लंबी अवधि में मजबूत, लेकिन 2025 में सिर्फ 8-9 फीसदी का रिटर्न मिला, जो सोने-चांदी से काफी कम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.