सरकार फ्री ट्रेनिंग के साथ रोजाना देगी 500 रुपए, जानिए किसे और कैसे मिलेगा फायदा

हुनरमंदों को रोजगार दिलाने और पारंपरिक व्‍यवासायों को आगे बढ़ाने के मकसद से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू की है. इसमें उन्‍हें ट्रेनिंग देने के साथ लोन की सुविधा भी दी जाती है, तो कैसे करें अप्‍लाई जानें तरीका.

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: हुनरमंदों को रोजगार दिलाने और पारंपरिक व्‍यवासायों को आगे बढ़ाने के मकसद से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू की है. इसमें मूर्तिकार, खिलौना निर्माता और लोहार समेत कई पारंपरिक व्‍यवसायों से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार न सिर्फ लोगों को अपने काम को बेहतर तरीके से करने के लिए ट्रेनिंग देगी, बल्कि उन्‍हें रोजाना काम के बदले 500 रुपए भी देगी. इस योजना के कई और भी फायदे भी हैं. तो इस योजना में कैसे आवेदन करें, इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.

कौन कर सकता है आवेदन?

राजमिस्त्री, नाव निर्माता, ताला-चाबी बनाने वाले, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, मूर्तिकारख्‍ टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, अस्त्रकार, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, फिशिंग नेट निर्माता, सुनार, लोहार आदि. अगर आप इनमें से किसी तरह का काम करते हैं तो ऐसे लोग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

योजना से जुड़े लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने पर आवेदकों को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे अपने काम में कुशल बन सकें. इसके लिए प्रतिदन उन्‍हें 500 रुपए का स्टाईपैंड दिया जाएगा. इसमें इसेंटिव की भी सुविधा मिलेगी. योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थियों को 15 हजार रुपए टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाएंगे, जिससे वे अपने काम को आसानी से कर सकें.

बिना गारंटी मिलेगा लोन

लाभार्थी ट्रेनिंग लेने के बाद अपना व्‍यवसाय करें इसके लिए सस्‍ती दरों पर उन्‍हें लोन मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए उन्‍हें किसी गारंटी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार महज 5% ब्याज पर 300000 तक का लोन दे रही है. यह राशि दो चरणों में दी जाएगी. पहले चरण में 100000 रुपए का लोन दिया जाएगा. उसके बाद दूसरे चरण में 200000 का लोन दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?