पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को सरकार का दिवाली तोहफा, 60 दिन की सैलरी के बराबर बोनस का ऐलान; ऐसे होगा कैलकुलेशन
पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 60 दिन के सैलरी के बराबर प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दी है. इसका लाभ MTS, ग्रुप C, नॉन गजटेड ग्रुप B कर्मचारियों, ग्रामीण डाक सेवक (GDS) और कैजुअल लेबरर्स को मिलेगा.
Post Office Employees Diwali Bonus: भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दी है. राष्ट्रपति की अनुमति के बाद इस बोनस की घोषणा की गई. यह बोनस 60 दिन के सैलरी के बराबर होगा और इसे देशभर के पात्र कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसमें रेगुलर कर्मचारी, ग्रामीण डाक सेवक और कैजुअल लेबरर्स को भी शामिल किया गया है.
किन को मिलेगा 60 दिन का बोनस
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने बताया कि सभी MTS यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप C के पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मेल गार्ड को यह बोनस मिलेगा. इसके अलावा नॉन गजटेड ग्रुप B जैसे इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और ऑफिस सुपरिंटेंडेंट को भी इसका लाभ दिया जाएगा. इन सभी कर्मचारियों को 60 दिन के सैलरीके बराबर बोनस दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इस धनतेरस शुरू करें निवेश की नई परंपरा, टैक्स-फ्री रिटर्न और सुरक्षा के साथ यूलिप बने निवेशकों की नई पसंद
डाक सेवकों को एक्स ग्रेशिया बोनस
ग्रामीण डाक सेवकों यानी GDS को एक्स ग्रेशिया बोनस दिया जाएगा. मंत्रालय के प्रेस बयान के अनुसार GDS को उनके टाइम रिलेटेड कंटिन्युटी अलाउंस (TRCA) और डियरनेस अलाउंस के आधार पर बोनस दिया जाएगा. इसकी कैलकुलेशन एक तय फॉर्मूले से की जाएगी और प्रति माह की लिमिट 7000 रुपये तक मानी जाएगी.
बोनस की कैलकुलेशन कैसे होगी
रेगुलर कर्मचारियों के लिए बोनस की कैलकुलेशन इस फॉर्मूले से होगी
औसत सैलरी× बोनस के दिनों की संख्या ÷ 30.4
औसत सैलरी में बेसिक पे, डियरनेस पे, स्पेशल अलाउंस, डेप्युटेशन अलाउंस, डियरनेस अलाउंस और ट्रेनिंग अलाउंस शामिल होंगे. औसत सैलरी 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच की कुल सैलरी को 12 से भाग देकर निकाला जाएगा, प्रत्येक माह की सीमा 7000 रुपये मानी जाएगी.
ग्रामीण डाक सेवकों के बोनस की कैलकुलेशन
GDS के लिए बोनस की कैलकुलेशन उनके औसत TRCA के आधार पर होगी
औसत TRCA × बोनस के दिनों की संख्या ÷ 30.4
यहां भी TRCA की सीमा 7000 रुपये प्रति माह रहेगी. यह बोनस केवल उन GDS को मिलेगा जो पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में ड्यूटी पर रहे हैं.
कैजुअल लेबरर्स को मिलेगा एड हॉक बोनस
जो कैजुअल लेबरर्स पूरे समय काम करते हैं और लगातार तीन सालों में कम से कम 240 दिन (या पांच दिन काम करने वाले दफ्तरों में 206 दिन) काम कर चुके हैं, उन्हें एड हॉक बोनस दिया जाएगा. इसकी कैलकुलेशन 1200 रुपये के काल्पनिक मासिक सैलरी पर की जाएगी.
दिवाली से पहले खुशियों की सौगात
पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों के लिए यह बोनस त्योहारी सीजन में बड़ी राहत लेकर आया है. इससे लाखों कर्मचारियों और ग्रामीण डाक सेवकों को आर्थिक लाभ होगा. सरकार की यह घोषणा त्योहारी खर्चों को देखते हुए कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है.