
PPF vs RD: टैक्स सेविंग या फिक्स रिटर्न, जानें कौन है आपके लिए बेहतर निवेश विकल्प
सुरक्षित निवेश और फिक्स्ड रिटर्न की तलाश में अक्सर लोग दो प्रमुख विकल्पों- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और रिकरिंग डिपॉज़िट (RD)- के बीच उलझ जाते हैं. RD उन लोगों के लिए बेहतर मानी जाती है जो हर महीने निश्चित रकम बचाना चाहते हैं. इसमें 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है और 6 फीसदी से 7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. हालांकि, RD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है और समय से पहले निकालने पर पेनॉल्टी लग सकती है.
वहीं, PPF एक सरकारी लॉन्ग टर्म स्कीम है जिसमें 7.1 फीसदी सालाना ब्याज और टैक्स-फ्री रिटर्न मिलता है. इसका लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें निवेश 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक किया जा सकता है. कुल मिलाकर, शॉर्ट टर्म बचत के लिए RD और लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन व टैक्स सेविंग के लिए PPF को ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. निवेश का चुनाव आपकी फाइनेंशियल नीड पर निर्भर करता है.
More Videos

Post Office Scheme: ऐसे बनाएं ₹40 लाख का फंड, हर महीने इतना करें इन्वेस्ट!

LIC का मिडिल क्लास को दिवाली गिफ्ट, लॉन्च की 2 रिस्क फ्री स्कीम

EPFO मेंबर्स के लिए बड़ा ऐलान, PF Withdraw और Pre-Mature Settlement का टाइम बढ़ाया
