LIC का मिडिल क्लास को दिवाली गिफ्ट, लॉन्च की 2 रिस्क फ्री स्कीम

दिवाली से कुछ दिन पहले देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने आम लोगों, यानी मध्यम वर्ग को दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, निम्न आय वर्ग और मध्यम वर्ग की जेब और बचत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दो बीमा योजनाएं शुरू की हैं. दोनों ही योजनाएं पूरी तरह से रिस्क फ्री हैं. ये योजनाएं शेयर बाजार से जुड़ी नहीं हैं. एलआईसी के मुताबिक, दोनों योजनाओं में बोनस का कोई प्रावधान नहीं है.

एलआईसी जन सुरक्षा योजना, विशेष रूप से निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए एक कम लागत वाली बीमा योजना है. यह योजना एक नॉन-पाटर्नरशिप और नॉन-लिंक्ड बीमा योजना है. इसका अर्थ है कि यह बाजार या बोनस से जुड़ी नहीं है. चूंकि यह एक माइक्रो बीमा योजना है, इसलिए इसे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है. ऐसी योजनाएं सुविधाजनक भुगतान विकल्पों के साथ कम प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.