
RBI के 9000 सर्कुलर्स को 238 मास्टर सर्कुलर्स में बदलने का प्लान, बैंकिंग नियम भी होंगे आसान
हर घर में जरूरी कागजों की एक पुरानी अलमारी होती है, जिसमें सालों पुरानी फाइलें, रिकार्ड और कागजात पड़े होते हैं. शुरू में तो लगता है कि सब कुछ संभाल कर रखना जरूरी है, लेकिन धीरे-धीरे वो अलमारी भर जाती है तब आप क्या करते है. उसकी सफाई करते है. उसकी छटाई करते हैं. किस कागज की जरूरत है. किसकी नहीं है. किसी कागज की तो 8-10 कॉपियां ही जगह घेरे होती है. ऐसे में जब सफाई होती है तब ये सारे कागज हट जाते हैं और बचते हैं सिर्फ जरूरी कागजात. अब Reserve Bank of India भी कुछ ऐसा ही करने जा रहा है. सालों से आरबीआई ने बैंकों और दूसरी फाइनेंशियल बॉडिज को करीब 9,000 अलग-अलग सर्कुलर्स और नोटिफिकेशन जारी किए थे. अब ये सब मिलकर वैसी ही एक पुरानी अलमारी बन चुके हैं. जहां बहुत सारा डुप्लिकेशन है, जिसकी वजह से बहुत सारा कन्फ्यूजन. आज हम RBI के इसी rules and regulation के consolidation के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.