Retirement Planning। पेंशन की फिक्र ऐसे होगी दूर!
क्या आप तैयार हैं अपनी रिटायरमेंट लाइफ के लिए? क्या आपने कभी यह सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद आपके खर्चे कितने होंगे और कितने पैसों से आपका काम चलेगा? रिटायरमेंट कॉर्पस का सही साइज कैसे तय करें, यह हर निवेशक के लिए जरूरी सवाल है. सही उम्र में शुरू की गई स्मार्ट इन्वेस्टमेंट ही आपको आर्थिक आजादी दे सकती है. तो जानिए Invest at Ease के फाउंडर शरद टंडन से कि रिटायरमेंट के लिए सही इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो कैसे तैयार करें, म्यूचुअल फंड, SIP या अन्य निवेश विकल्पों में किस तरह संतुलन बनाएं ताकि भविष्य सुरक्षित रहे. साथ ही, इस एपिसोड में दर्शकों के म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो का रिव्यू भी होगा, जिससे आप सीख सकेंगे कि आपकी निवेश रणनीति सही दिशा में जा रही है या नहीं.
More Videos
SIP में नहीं मिला फायदा! कोटक की रिपोर्ट में खुलासा, 40% निवेशकों को बीते सालों में हुआ जीरो रिटर्न
जनधन योजना के 11 साल: 56 करोड़ खाते, ₹2.75 लाख करोड़ जमा, अब अगला कदम क्या होगा?
पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड EMI: कौन है ज्यादा फायदेमंद और जेब पर रहेगा हल्का?




