UPI में छाया RuPay क्रेडिट कार्ड का जलवा, दो साल में हिस्सेदारी बढ़कर पहुंची 16 प्रतिशत

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में अब RuPay क्रेडिट कार्ड तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, UPI के जरिए होने वाले कुल क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शंस में RuPay की हिस्सेदारी महज दो साल में बढ़कर 16 फीसदी तक पहुंच गई है. 2022 में जब RuPay क्रेडिट कार्ड को पहली बार UPI से जोड़ा गया था, तब इसे एक प्रयोग माना जा रहा था, लेकिन अब ये करोड़ों यूजर्स की पहली पसंद बन चुका है. इसकी सबसे बड़ी वजह है UPI की आसान सुविधा और RuPay कार्ड से मिलने वाला क्रेडिट लिमिट का फायदा. लोग अब शॉपिंग, बिल पेमेंट और रेस्टोरेंट्स में भी RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Paytm और Google Pay से लिंक करके इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बदलाव भारतीय डिजिटल इकॉनमी के लिए एक बड़ा संकेत है कि कैशलेस पेमेंट्स का अगला दौर UPI + क्रेडिट कार्ड कॉम्बिनेशन का होगा. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.