Gold ETF vs Gold Mutual Fund: कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा?

सोने की कीमतें जहां सालभर में 50 से 60 फीसदी तक बढ़ी हैं वही चांदी ने भी 70 फीसदी की शानदार उड़ान भरी है…और ये सिलसिला हाल फिलहाल में थमने का नाम नहीं ले रहा…हालांकि सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दिख रही है लेकिन लॉन्ग टर्म पर्सपेक्टिव से देंखे तों एक्सपर्ट्स आगे भी इसकी कीमतें बढ़ने का अंदेशा लगा रहे हैं…फिलहाल सोने की कीमतें 1.20 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास है लेकिन जल्द ही इसके 1.50 लाख तक जाने का अंदाजा है…ऐसे में सोना अभी भी निवेश का बढ़िया सोर्स माना जा सकता है….लेकिन सोने में निवेश कैसे किया जाए….आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में….