नागरिकता और डेट ऑफ बर्थ के सबूत के लिए नहीं चलेगा आधार कार्ड, जानें नया नियम और अपडेट चार्जेज
आधार कार्ड से जुड़ा एक बड़ा बदलाव सामने आया है. UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने साफ कर दिया है कि अब Aadhaar Card को न तो नागरिकता के सबूत के रूप में और न ही जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों और सरकारी दस्तावेज मानकों के अनुरूप लिया गया है. UIDAI ने कहा है कि आधार केवल एक Identity Proof और Address Proof के रूप में वैध रहेगा. यानी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, बैंक अकाउंट खोलने, सब्सिडी पाने, या टैक्स फाइल करने जैसी प्रक्रियाओं में इसका इस्तेमाल पहले की तरह जरूरी रहेगा. इसके साथ ही, UIDAI ने Aadhaar अपडेट चार्जेज में भी बदलाव किया है अब किसी भी आधार अपडेट (नाम, पता, फोटो या मोबाइल नंबर) के लिए 75 रुपे से 125 रुपये तक का शुल्क देना होगा. नया शुल्क 2025 से लागू होगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि कहां Aadhaar जरूरी है और कहां नहीं, UIDAI के नए नियमों का क्या असर पड़ेगा और आधार से मिलने वाले सरकारी लाभ क्या हैं, तो इस पूरे अपडेट को विस्तार से समझने के लिए Money9 के इस वीडियो को जरूर देखें.
More Videos
पेंशन की टेंशन खत्म! हर महीने पाएं ₹20500 तक की इनकम, जानिए पोस्ट ऑफिस की ये सरकारी स्कीम
₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज! ऐसे बनाएं घर बैठे आयुष्मान कार्ड
भारत के पेंशन सिस्टम को Global Index में मिला 45वें स्थान के साथ Grade D, जानें क्यों खतरनाक है ये रिपोर्ट




