
भारत के पेंशन सिस्टम को Global Index में मिला 45वें स्थान के साथ Grade D, जानें क्यों खतरनाक है ये रिपोर्ट
Mercer–CFA Institute की Global Pension Index 2025 रिपोर्ट में भारत का Pension System दुनिया के सबसे कमजोर सिस्टम्स में गिना गया है. 52 देशों में भारत 45वें स्थान पर रहा है और इसे Grade ‘D’ दिया गया है. रिपोर्ट के तीन मुख्य पैरामीटर, Adequacy, Sustainability और Integrity के मामले में तीनों में भारत का प्रदर्शन कमजोर रहा. Adequacy में भारत को ‘E’ ग्रेड मिला, जिसका मतलब है कि रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन बुजुर्गों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाती. Sustainability में भारत को ‘D’ ग्रेड दिया गया क्योंकि पेंशन सिस्टम वित्तीय रूप से टिकाऊ नहीं है. देश की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है लेकिन पेंशन फंड्स का साइज GDP के मुकाबले बेहद छोटा है. Integrity में भारत को ‘C’ ग्रेड मिला है, जो सिस्टम की कमजोर गवर्नेंस और बिखरे हुए रेगुलेशन की ओर इशारा करता है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की चार बड़ी कमजोरियां हैं. पहली, कोई न्यूनतम पेंशन गारंटी नहीं, दूसरी, कम कवरेज. तीसरी कमजोर एसेट ग्रोथ और चौथी खंडित नियामकीय ढांचा. अगर सुधार नहीं हुए तो आने वाले वर्षों में करोड़ों बुजुर्गों को आर्थिक असुरक्षा का सामना करना पड़ सकता है.
More Videos

PM जनधन योजना के 26% अकाउंट हुए Inactive, जानिए क्यों बढ़ रही है निष्क्रिय खातों की संख्या?

PPF vs RD: टैक्स सेविंग या फिक्स रिटर्न, जानें कौन है आपके लिए बेहतर निवेश विकल्प

Post Office Scheme: ऐसे बनाएं ₹40 लाख का फंड, हर महीने इतना करें इन्वेस्ट!
