₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज! ऐसे बनाएं घर बैठे आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) 2025 भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है, जिसके तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कैशलेस सुविधा के साथ मिलता है. अब इस योजना के तहत आप घर बैठे आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर “Am I Eligible” सेक्शन में अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी. पात्र पाए जाने पर आप अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या नजदीकी CSC केंद्र से बनवा सकते हैं.

यह कार्ड देशभर के सरकारी और लिस्ट निजी अस्पतालों में मान्य है, जहां हृदय रोग, कैंसर, डायलिसिस और सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जाता है. योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना और उन्हें इलाज के खर्च के बोझ से बचाना है. 2025 में सरकार ने इसके कवरेज को और विस्तृत किया है ताकि अधिक से अधिक परिवार इसका लाभ उठा सकें.