बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, PSU बैंकिंग स्टॉक्स में रैली, एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 238.52 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 84,450.40 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 73.45 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,868.60 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे.
Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने 27 अक्टूबर को मजबूत शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 238.52 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 84,450.40 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 73.45 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,868.60 पर ट्रेड कर रहा था. ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली, जहां लगभग 1490 शेयरों में तेजी, 1104 शेयरों में गिरावट, और 229 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. इस दौरान मेटल और रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी रही.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के गेनर

निफ्टी के लूजर

FII निवेशक फिर दिखा रहे हैं भरोसा: अक्टूबर में घटा सेलिंग प्रेशर, बढ़ा प्राइमरी मार्केट निवेश
Geojit Investments Limited के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत से ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली में गिरावट का रुझान देखने को मिला है. कई ट्रेडिंग सत्रों में एफआईआई खरीदार के रूप में भी दिखाई दिए. 25 अक्टूबर तक एफआईआई की कुल बिकवाली केवल 3363 करोड़ रुपये रही, जो काफी मामूली स्तर है. वहीं, प्राइमरी मार्केट (IPO, QIP आदि) के माध्यम से एफआईआई का कुल निवेश 10692 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो एक मजबूत संकेत है कि विदेशी निवेशक भारत की ग्रोथ स्टोरी में भरोसा बनाए हुए हैं.
डॉ. विजयकुमार का कहना है कि एफआईआई लंबे समय से प्राइमरी मार्केट में लगातार निवेश करते आ रहे हैं, जो उनके लिए मुनाफे का स्थिर स्रोत साबित हुआ है. इसी कारण यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की संभावना है. आगे बढ़ते हुए, कुछ ऐसे प्रमुख कारक हैं जो एफआईआई को भारतीय बाजार में खरीदारी की ओर मोड़ सकते हैं.
एशियाई बाजारों में रैली ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 71 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
- जापान के बाजारों में जोरदार रैली देखने को मिली. यह 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ गया.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
- ताइवान के बाजारों में 513 अंकों की मजबूती देखने को मिली.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में 2 फीसदी की तेजी रही.
इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
शुक्रवार, 24 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 345 अंक टूटकर 84,212 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97 अंक फिसलकर 25,795 पर आ गया था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 3.5 फीसदी तक की गिरावट रही थी. दूसरी ओर, निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 लाल निशान में बंद हुए थे. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG, बैंकिंग, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
चमकेगा Tata Steel! मिलेगा बंपर फायदा, InCred Equities ने लगाई मुहर, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर
क्रिप्टो बाजार में रौनक, बिटकॉइन 1.15 लाख डॉलर के पार, चीन-अमेरिका के सुधरते रिश्तों का असर
मजबूत फंडामेंटल, Titagarh और BEML जैसे दिग्गज क्लाइंट, अब रेलवे कंपनी पर ऑर्डर की बौछार, स्टॉक बना राॅकेट
