क्या आपके पेंशन के पैसों से चल रहा है सरकार का खर्चा? NPS और EPF फंड के इस्तेमाल पर उठे बड़े सवाल

क्या आपका पेंशन फंड सच में सुरक्षित है, या सरकारें इसका इस्तेमाल अपने खर्चे पूरे करने के लिए कर रही हैं? हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कई देशों की तरह भारत में भी सरकारें NPS (National Pension System) और EPF (Employees’ Provident Fund) जैसे रिटायरमेंट फंड्स का इस्तेमाल फिस्कल डेफिसिट यानी राजकोषीय घाटा कम करने और सार्वजनिक खर्चों को पूरा करने में कर रही हैं. सवाल ये उठ रहा है कि जो पैसा लोगों के बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए जमा होता है, क्या वो अब सरकार के उधार और कल्याण योजनाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है?

विशेषज्ञों का कहना है कि यह ट्रेंड खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि ऐसा ही प्रयोग चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में हुआ था, जहां सरकारों ने पेंशन फंड से इंफ्रास्ट्रक्चर और वेलफेयर प्रोजेक्ट्स में भारी निवेश किया — लेकिन बाद में फंड्स की कमी के चलते करोड़ों रिटायर लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई. अब भारत में भी यह बहस तेज हो रही है कि क्या सरकार को पेंशन फंड्स का उपयोग अपने खर्चों के लिए करना चाहिए या इन्हें केवल नागरिकों की सेवानिवृत्ति सुरक्षा के लिए ही सुरक्षित रखना चाहिए.