SEBI की चेतावनी से डिजिटल गोल्ड बाजार में हड़कंप! तीन गुना तेजी से पैसा निकाल रहे हैं निवेशक

SEBI की एक नई चेतावनी के बाद डिजिटल गोल्ड मार्केट में अफरा-तफरी मच गई है. जैसे ही SEBI ने कहा कि डिजिटल गोल्ड उसके नियमन के दायरे में नहीं आता, निवेशकों ने बड़ी मात्रा में अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल गोल्ड का रिडेम्पशन रेट सामान्य दिनों की तुलना में करीब तीन गुना बढ़ गया है. Jar, Gullak, Paytm और PhonePe जैसी फिनटेक ऐप्स पर लोग तेजी से अपना डिजिटल गोल्ड बेच रहे हैं. SEBI की चेतावनी का मतलब है कि डिजिटल गोल्ड पर किसी सरकारी एजेंसी की निगरानी नहीं है, यानी इसमें नियमों की सुरक्षा नहीं मिलती. यही वजह है कि निवेशकों के मन में जोखिम बढ़ गया है. डिजिटल गोल्ड की बढ़ती लोकप्रियता के बीच यह सवाल बड़ा हो गया है कि क्या ऐसे निवेश सुरक्षित हैं. इस पूरी स्थिति ने बाजार में अनिश्चितता बढ़ा दी है और निवेशकों को अपने फैसलों पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है.