21-21-21 फॉर्मूला: हर साल ₹21,000 बचाओ और बनाओ ₹21 लाख का बड़ा फंड

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य बिल्कुल सुरक्षित रहे. पढ़ाई, करियर या शादी—इन सबके खर्चों की तैयारी समय रहते करना सबसे समझदारी भरा कदम माना जाता है. इसी लिए 21-21-21 फॉर्मूला इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस फॉर्मूले के मुताबिक, अगर आप हर साल सिर्फ ₹21,000 का निवेश लगातार 21 साल तक करते हैं, तो लगभग ₹21 लाख का बड़ा फंड तैयार हो सकता है. यह फॉर्मूला SIP या किसी भी दीर्घकालिक निवेश विकल्प के साथ आसानी से अपनाया जा सकता है. लंबे समय में चक्रवृद्धि ब्याज यानी compounding की वजह से छोटी रकम भी बड़ा रूप ले लेती है. यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है. यह फॉर्मूला उन परिवारों के लिए खास तौर से उपयोगी है जो कम रकम में सुरक्षित और व्यवस्थित निवेश करना चाहते हैं. सही योजना और धैर्य के साथ यह तरीका बच्चों के भविष्य के लिए मजबूत आर्थिक सुरक्षा तैयार कर सकता है.