दिवाली पर FD में करें निवेश, सीनियर सिटिजन को मिलेगा 9% तक का ब्याज! देखें पूरी लिस्ट
सीनियर सिटिजन को बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहिए. इस दिवाली एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यहां आपको 36 बैंकों की लिस्ट दी है ब्याज दरों के साथ. देखें और निवेश का प्लान करें.
बैंक की जमा जिसे फिक्स्ड डिपॉजिट या FD कहते हैं ये खासकर वृद्ध लोगों के लिए सबसे फायदेमंद साबित हो रही है. एक तो उनका बैंक की जमा पर मिलने वाले रिटर्न पर भरोसा और दूसरा आम लोगों से ज्यादा रिटर्न. बैंक सीनियर सिटिजन को जवान लोगों से ज्यादा ब्याज देता है.
आज की तारीख में जब ब्याज दरें अपने उच्चतम स्तर पर है तब सरकारी हो या निजी बैंक दोनों FD पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. यही नहीं एनबीएफसी और छोटे बैंक भी FDs पर तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं. हर जगह लगभग 7 फीसदी से ज्यादा का ही रिटर्न मिल रहा है.
सबसे पहले जानते हैं कि देश के 9 स्मॉल बैंक FDs पर कितना रिटर्न दे रहे हैं. इसमें एक बैंक तो 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. नीचे जानें सारी डिटेल.

अब आपको बताते हैं कि प्राइवेट बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं. हम यहां केवल आपको बैंक का नाम और सबसे ज्यादा ब्याज की डिटेल दे रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा बंधन बैंक 8.56 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है:

अब जानते हैं कि सरकारी बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं. हम यहां केवल आपको बैंक का नाम और सबसे ज्यादा ब्याज की डिटेल दे रहे हैं जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.95 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है:

Latest Stories
सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम
LPG Price: नवंबर में सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दुकानदारों के लिए राहत; घरेलू गैस में जानें क्या हुआ बदलाव
बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव
