SIP Vs PPF: हर महीने 5000 का निवेश कहां रहेगा फायदेमेंद, जानें 15 साल में कहां होगा ज्यादा मुनाफा
लंबी अवधि के निवेश में PPF और SIP दोनों ही लोकप्रिय विकल्प है. PPF 7.1 फीसदी तय ब्याज और टैक्स फ्री रिटर्न देता है, जबकि SIP बाजार से जुड़ा विकल्प है जो औसतन 10 से 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है. 5000 रुपये महीना 15 साल तक निवेश करने पर PPF से लगभग 15.78 लाख और SIP से करीब 23.8 लाख रुपये तक की राशि बन सकती है.
SIP Vs PPF: लंबे समय तक हर महीने थोड़ा सा निवेश करके भी आप बड़ी रकम बना सकते है. ऐसे में बहुत से लोग यह सोचते है कि उनके लिए PPF बेहतर है या फिर Mutual Fund SIP. अगर आप सुरक्षित और तय ब्याज चाहते है तो PPF एक स्थिर विकल्प है, क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित है. वहीं अगर आप ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते है और बाजार का उतार चढ़ाव झेल सकते है तो SIP आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. इसलिए निवेश शुरू करने से पहले अपने लक्ष्य, जोखिम और समय अवधि को जरूर समझें.
PPF क्या है और क्यों पसंद किया जाता है
PPF एक सरकारी बचत योजना है जो 15 साल की लॉक इन अवधि के साथ आती है. इसमें ब्याज दर 7.1 फीसदी वार्षिक तय होती है और यह स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए अच्छा विकल्प है. PPF से मिलने वाली पूरी कमाई टैक्स फ्री होती है. 15 साल बाद इसे 5 साल की अतिरिक्त अवधि के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.
| PPF (Public Provident Fund) | SIP (Mutual Fund SIP) |
|---|---|
| 5000 रुपये प्रति माह | 5000 रुपये प्रति माह |
| 15 साल | 15 साल |
| 9 लाख रुपये | 9 लाख रुपये |
| 7.1 प्रतिशत तय | लगभग 12 प्रतिशत अनुमानित |
| 6.78 लाख रुपये | 14.8 लाख रुपये |
| 15.78 लाख रुपये | 23.8 लाख रुपये |
| बहुत कम जोखिम | बाजार आधारित मध्यम से उच्च जोखिम |
| पूरी कमाई टैक्स फ्री | कैपिटल गेन टैक्स लागू |
| 15 साल | कोई लॉक इन नही (ELSS में 3 साल) |
SIP कैसे काम करती है
Mutual Fund SIP में निवेशक हर माह तय रकम फंड में लगाते है. इसका रिटर्न बाजार पर निर्भर होता है इसलिए उतार चढ़ाव संभव है. लंबे समय में Equity SIP औसतन 10 से 12 फीसदी सालाना रिटर्न दे सकती है. SIP में किसी प्रकार की अनिवार्य लॉक इन नहीं होती, सिवाय ELSS फंड के जिसमें 3 साल लॉक इन होता है.
PPF में 5000 रुपये मासिक निवेश का रिटर्न
5000 रुपये हर माह PPF में 15 साल तक निवेश करने पर कुल निवेश 9 लाख रुपये होगा. 7.1 फीसदी ब्याज के अनुसार अनुमानित ब्याज लगभग 6.78 लाख रुपये मिलता है. इस तरह कुल मैच्योरिटी राशि करीब 15.78 लाख रुपये बनती है. यह पूरी रकम टैक्स फ्री होती है.
SIP में 5000 रुपये मासिक निवेश का रिटर्न
SIP में 12 फीसदी सालाना रिटर्न मानकर चलने पर 15 साल में कुल निवेश 9 लाख रुपये होता है. बाजार आधारित अनुमान के अनुसार करीब 14.8 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है. इस प्रकार कुल मैच्योरिटी राशि लगभग 23.8 लाख रुपये बनती है. हालांकि इसमें कैपिटल गेन टैक्स लगता है इसलिए अंतिम लाभ कुछ कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें- स्मार्ट होम बायर्स ब्याज बचाने के लिए होम लोन ओवरड्राफ्ट (OD) अकाउंट का कैसे कर सकते हैं उपयोग, जानें डिटेल
कौन सा विकल्प बेहतर
PPF और SIP दोनों ही लंबी अवधि के लिए अच्छे विकल्प है लेकिन दोनों की नेचर अलग है. अगर कोई निवेशक स्थिर और सुरक्षित रिटर्न चाहता है तो PPF सही है. दूसरी ओर बाजार के उतार चढ़ाव के साथ बेहतर और तेजी से रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए SIP अधिक फायदेमंद हो सकती है. सही विकल्प आपके जोखिम स्तर और वित्तीय लक्ष्य पर निर्भर करता है.