आपकी जेब को मजबूत बनाएंगी ये 20 आदतें, बिना लाइफस्टाइल बदले जानें स्मार्ट मनी मैनेजमेंट; चेक करें लिस्ट
आजकल महंगाई बढ़ रही है, खर्चे पहले से ज्यादा हो चुके हैं और हर दिन नई-नई जरूरतें सामने आ रही हैं. ऐसे समय में सही पैसे की आदतें अपनाना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है. अच्छी बात यह है कि इन आदतों के लिए न तो बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है और न ही बहुत ज्यादा समय की.
Money savings Tips: अक्सर लोग सोचते हैं कि पैसे बचाना मतलब अपने मन की चीजों को त्याग देना या खुद को किसी चीज से रोकना. लेकिन असल में, बचत एक बोझ नहीं बल्कि एक समझदारी है. यह उन छोटी-छोटी आदतें है, जो धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाती हैं. आपको एकदम से बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. बस कुछ छोटे कदम, जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल किया जा सकता है. इन छोटे कदमों का असर शुरुआत में भले ही कम लगे, लेकिन समय के साथ ये आपकी वित्तीय हालत में बड़ा सुधार लाते हैं. जैसे हर महीने थोड़ा पैसा बचाना, खर्चों को समझना, फालतू आदतें छोड़ना या समय पर निवेश करना. ये सब मिलकर आपकी बचत को बिना किसी परेशानी के बढ़ाते हैं.
आजकल महंगाई बढ़ रही है, खर्चे पहले से ज्यादा हो चुके हैं और हर दिन नई-नई जरूरतें सामने आ रही हैं. ऐसे समय में सही पैसे की आदतें अपनाना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है. अच्छी बात यह है कि इन आदतों के लिए न तो बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है और न ही बहुत ज्यादा समय की. बस ध्यान, थोड़ा प्लानिंग और थोड़ी अनुशासन से आप हर महीने हजारों रुपये आसानी से बचा सकते हैं और वो भी बिना अपनी लाइफस्टाइल से समझौता किए. आइए जानते हैं वे 20 आसान आदतें जो आपकी जेब को धीरे-धीरे मजबूत बना सकती हैं.
अपने खर्चे लिखना शुरू करें
एक महीने तक हर छोटी-बड़ी खरीदारी लिखें. चाय से लेकर ऑनलाइन ऑर्डर तक. इससे आपको समझ आएगा कि कौन-सी चीजें जरूरी हैं और कौन-सी आदतें पैसे उड़ाती हैं. कई बार छोटे-छोटे खर्च ही बजट बिगाड़ते हैं.
साफ-साफ लक्ष्य बनाएं
जब लक्ष्य स्पष्ट हो जैसे इमरजेंसी फंड, घर खरीदना या ट्रिप पर जाना तो बचत करने में प्रेरणा मिलती है. लिखकर रखें और हर महीने उसके अनुसार बचत राशि सेट करें.
खुद को पहले पैसे दें
सैलरी मिलते ही पहले बचत करें. अगर पैसे बचाने का इंतजार किया तो महीने के अंत तक कुछ नहीं बचेगा. इसे एक “नियम” की तरह फॉलो करें.
बचत को ऑटोमैटिक करें
ऑटो-डेबिट सेट करें ताकि आपकी बचत बिना भूले हर महीने खाते में ट्रांसफर हो जाए. इससे आप खर्च करने से पहले ही बचत कर लेते हैं.
फालतू सब्सक्रिप्शन हटाएं
कई OTT या ऐप सब्सक्रिप्शन ऐसे होते हैं जिन्हें हम महीनों इस्तेमाल ही नहीं करते. सभी सब्सक्रिप्शन की लिस्ट बनाएं और तुरंत बेकार वाले बंद कर दें.
घर का खाना प्लान करें
साप्ताहिक मेन्यू बनाएं ताकि बाहर खाने या अचानक ऑर्डर करने की जरूरत कम पड़े. घर का खाना सस्ता और स्वस्थ दोनों होता है.
लिस्ट बनाकर खरीदारी करें
लिस्ट आपको अनावश्यक खरीद से बचाती है. इससे आप सिर्फ वही खरीदते हैं जिसकी जरूरत है. इससे आपके खर्चों में तुरंत कमी दिखेगी.
कैशबैक और रिवॉर्ड का सही इस्तेमाल करें
जरूरी चीजों पर मिलने वाले पॉइंट्स या कैशबैक आपकी बचत बढ़ाते हैं. लेकिन सिर्फ रिवॉर्ड्स पाने के लिए खर्च बढ़ाना गलत है.
जरूरी चीजें थोक में खरीदें
दाल, चावल, साबुन, टॉयलेट पेपर जैसी चीजें थोक में सस्ती मिलती हैं. इससे बार-बार दुकान जाने का समय और पैसा दोनों बचता है.
तनख्वाह बढ़े, खर्च नहीं
सैलरी बढ़ने पर नए गैजेट या कपड़े लेने का मन करता है. लेकिन कोशिश करें कि आपकी लाइफस्टाइल में बहुत ज्यादा बदलाव न आए और अतिरिक्त पैसे बचत में जोड़ दें.
ये भी पढ़ें- ₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट
Latest Stories
SIP और PPF में कहां है निवेश का बेहतर मौका, ₹7500 के निवेश से पाएं 36 लाख का फंड! जानें रिस्क-रिटर्न का पूरा गणित
23 नवंबर Kotak Mahindra Bank की UPI, ATM और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं रहीं ठप, जानें क्यों?
₹40,000 सैलरी में भी बना सकते हैं ₹1 करोड़! जानें SIP से कैसे पूरा होगा बड़ा फाइनेंशियल गोल
वर्षों तक SIP करके बना लिया है ₹1 करोड़ का फंड! फिर भी नहीं बन पाएंगे ‘करोड़पति’, टैक्स में कट जायेंगे इतने लाख
